Year Ender 2025: जब सिनेमा और टीवी ने खो दिए अपने सितारे, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी
x

Year Ender 2025: जब सिनेमा और टीवी ने खो दिए अपने सितारे, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी

Year Ender 2025 में उन दिग्गज कलाकारों को याद किया जा रहा है जिनके निधन ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया.


साल 2025 भारतीय सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बेहद भावुक और दुखद रहा. ये साल कई ऐसे दिग्गज कलाकारों को अपने साथ ले गया, जिन्होंने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. इन कलाकारों के जाने से न सिर्फ फिल्मी दुनिया सूनी हुई, बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों में भी एक खालीपन रह गया. आइए Year Ender 2025 में उन सितारों को याद करें, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

धर्मेंद्र (Dharmendra)

नवंबर की शुरुआत में धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर आई. जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद, 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया. बॉलीवुड के ओरिजिनल ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय और करिश्माई पर्सनालिटी से एक पूरा दौर रचा. उनका जाना हिंदी सिनेमा के एक स्वर्णिम अध्याय के खत्म होने जैसा था.

सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit)

वरिष्ठ अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन 7 नवंबर को हुआ. उन्होंने विनोद खन्ना, शशि कपूर और राजेश खन्ना जैसे सितारों के साथ काम किया था. अपनी सादगी, खूबसूरती और मधुर आवाज के लिए पहचानी जाने वाली सुलक्षणा पंडित के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.

गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani)

कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह असरानी का निधन 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में हुआ. उन्होंने 350 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया. ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘नमक हराम’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों को हंसाते हैं. असरानी का जाना कॉमेडी सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान रहा.

पंकज धीर (Pankaj Dheer)

15 अक्टूबर को पंकज धीर के निधन के साथ ही टीवी के स्वर्णिम युग का एक अहम चेहरा खो गया. ‘महाभारत’ में कर्ण के उनके किरदार ने उन्हें अमर बना दिया. उनकी भारी आवाज और गंभीर अभिनय ने कर्ण को घर-घर में यादगार बना दिया. फिल्मों और टीवी दोनों में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

सतीश कौशिक (Satish Kaushik)

25 अक्टूबर को अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन ने इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार हो या उनकी फिल्मों की कॉमिक टाइमिंग सतीश कौशिक हमेशा मुस्कान दे जाते थे. उनका जाना एक हंसते-खेलते कलाकार की विदाई जैसा था.

जुबिन गर्ग (Zubeen Garg)

19 सितंबर को सिंगापुर में जुबिन गर्ग के अचानक निधन की खबर आई। 52 साल की उम्र में उनका जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था. हिंदी, बंगाली और असमिया गानों में उनकी आवाज ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी.

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)

‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को 42 साल की उम्र में हुआ. ‘बिग बॉस 13’ और टीवी शोज के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनका अचानक जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.

मुकुल देव (Mukul Dev)

23 मई 2025 को मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के किरदारों में सहज अभिनय करने वाले मुकुल देव ने फिल्मों और टीवी में अलग छाप छोड़ी. ‘सन ऑफ सरदार’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई.

मनोज कुमार (Manoj Kumar)

अप्रैल में देशभक्ति फिल्मों के प्रतीक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा को देशभक्ति की नई परिभाषा दी. उनका योगदान भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा. Year Ender 2025 हमें ये याद दिलाता है कि ये सितारे भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी कला, उनके किरदार और उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी.

Read More
Next Story