कैसे खत्म हुआ था Honey Singh का स्टारडम, खुद बताई आप बीती
x

कैसे खत्म हुआ था Honey Singh का स्टारडम, खुद बताई आप बीती

पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह साल 2014 में अचानक ही गायब हो गए थे और उनके गाने भी आने बंद हो गए थे. हाल ही में उन्होंने अपने स्टारडम को खोने की असली वजह बताई.


एक समय ऐसा था जब यो- यो हनी सिंह के गानें हर जगह चला करते थे. उनकी म्यूजिक वर्ल्ड में वाह-वाही हुआ करती थी. 'ब्राउन रंग', 'देसी कलाकार' और 'ब्लू आइज़' जैसे सुपरहिट गाने देकर हनी सिंह ने अपने स्टारडम में पीक पर थे. लेकिन एक दिन वो अपने स्टारडम को खोते दिखाई दिए. उनको सभी की बुरी नजर लगी और हनी सिंह बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गए. जिसकी वजह से वो कई सालों तक डिप्रेशन में थे. इस बीमारी ने हनी सिंह को न सिर्फ म्यूजिक की दुनिया से दूर कर दिया बल्कि दवाइयों के चलते बहुत ज्यादा वजन भी बढ़ा.

इस बीमारी के चलते उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और न हार मानी. हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब मैं बीमार था तब मेरे लाइफ से वो चीजें दूर होने लगी जिससे मुझे बहुत प्यार था. उस समय मेरा एक किंग खान के साथ SLAM टूर भी थी. उस टाइम में स्टार प्लस के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए पूरा एक साल काम किया और डिजाइनिंग भी की. मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था. तो लाइफ में काफी सारी चीजें हो रही थीं. लेकिन मैं जब 'रॉ स्टार' के सेट पर बेहोश हुआ तो मुझे पता चला कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर हो गया है. ये आपके दिमाग में प्रॉब्लम करता है. उस टाइम मैं ऐसा हो गया था कि मुझे कुछ हो गया है और मुझे इसे खुद ठीक करना है.

उन्होंने आगे बताया कि, उस समय मेरे दिमाग में बस ये चल रहा था कि मुझे इससे ठीक होकर बाहर निकलना है और मुझे इससे बाहर निकलने में पूरे 5 साल लगे. उससे पहले मैं बहुत नशे में भी पड़ गया था जिसकी वजह से मेरा पूरे करियर में काफी बुरा असर पड़ा. फिर मैं उस चीज से बाहर आया और फिर से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की.

Read More
Next Story