यूट्यूब पर आप फ्री में देख सकते हैं ये 7 पाकिस्तानी शो, मिलेगा कुछ नयापन
यूट्यूब पर मुफ्त में आप फ्री में फेमस पाकिस्तानी शो देख सकते हैं. जिनमें नई कहानियां और दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी.
Mere Humsafar
इस रोमांटिक ड्रामा में फरहान सईद और हैना आमिर लीड रोल में हैं, जो हमजा और हाला का किरदार निभा रहे हैं. शादी के बाद हमजा हर संभव तरीके से हाला का साथ देता है, क्योंकि घर में उसकी बुआ उसके साथ बुरा व्यवहार करती हैं.
Kabhi Main Kabhi Tum
पाकिस्तानी शो में फहाद मुस्तफा, हनिया आमिर और एम्माद इरफानी अहम किरदार में हैं और ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में काफी परेशानी को देखती है. क्योंकि उनकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से होती है, जिसका व्यवहार अच्छा नहीं है.
Zindagi Gulzar Hai
इसमें फवाद खान और सनम सईद अहम किरदार में हैं. ये एक उस महिला की कहानी है, जो एक अकेली मां द्वारा पालन-पोषण के दौरान कई समस्याओं का सामना करती है. हालांकि एक आदमी के उसके जीवन में आने के बाद उसकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आता है.
Baaghi
ये शो कंदील बलोच नाम के एक विवादित अभिनेत्री के जीवन पर आधारित है, जिसकी हत्या उसके भाई ने कर दी थी. बागी में मुख्य भूमिका सबा कमर ने निभाई है.
Parizaad
ये एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने काले रंग के कारण अपमान का सामना करना पड़ता है. इस शो में लीड रोल में अहमद अली अकबर है.
Humsafar
ये शो फरहत इश्तियाक के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. शो में फवाद खान, माहिरा खान और नवीन वकार लीड रोल में हैं.
Sadqay Tumhare
ये शो फरहत इश्तियाक के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. फवाद शो में माहिरा खान और अदनान मलिक लीड रोल में हैं और ये एक गांव की लड़की और एक बड़े शहर के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. माहिरा खान और नवीन वकार शो में लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं.