
यूट्यूबर समय रैना का महिला आयोग के सामने माफीनामा, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणियों पर लिखित माफी मांगी
यूट्यूबर समय रैना मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए और अपने शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में महिलाओं के प्रति की गई असम्मानजनक टिप्पणियों को लेकर लिखित माफीनामा सौंपा।
यूट्यूबर समय रैना मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए और अपने शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में महिलाओं के प्रति कही गई आपत्तिजनक बातों पर लिखित माफीनामा सौंपा।
रैना उन पाँच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं जिन्हें विकलांग व्यक्तियों का मज़ाक उड़ाने के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने भी पेश होना पड़ा था।
NCW ने समय रैना को उस कार्यक्रम में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर तलब किया था, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुआ था। सुनवाई के दौरान NCW प्रमुख विजय रहाटकर के सामने रैना ने खेद व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों से बचेंगे।
आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रैना ने महिलाओं की गरिमा बनाए रखने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले कंटेंट बनाने की सहमति दी है।
विजय रहाटकर ने समय रैना को सख्त लहजे में कहा कि सार्वजनिक हस्तियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान दिखाना चाहिए, खासकर सार्वजनिक मंचों पर। उन्होंने रैना से आग्रह किया कि वे अपने काम के ज़रिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाएं।
समय रैना ने आयोग की सलाह को स्वीकार किया और वादा किया कि आगे से ऐसा कंटेंट बनाएंगे जो महिलाओं का सम्मान करे और सकारात्मक सार्वजनिक संवाद को प्रोत्साहित करे।
पिछले कई सम्मनों के बाद रैना की यह पेशी हुई है। उन्हें फरवरी से बार-बार बुलाया गया था, लेकिन 17 फरवरी की मूल सुनवाई में वे यात्रा और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अनुपस्थित रहे। इसके बाद NCW ने सुनवाई को पुनः निर्धारित किया और उन्हें भारत लौटने का समय दिया गया।
विवाद उस समय शुरू हुआ जब India's Got Latent के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें बलात्कार को लेकर की गई टिप्पणियाँ और महिलाओं की वस्तुकरण जैसी बातें शामिल थीं। इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की और NCW ने स्वतः संज्ञान लिया।
इस विवाद के बाद फरवरी में पूरा यूट्यूब शो हटा लिया गया, और रैना ने सार्वजनिक माफी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी को अनजाने में ठेस पहुँची है तो उन्हें खेद है।
इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की और फिर एक अंतरराष्ट्रीय कॉमेडी टूर शुरू किया, जिसे उन्होंने आयोग के सामने पेश न होने का एक कारण बताया था।