Yuzvendra Chahal - Dhanashree Verma के तलाक के बीच पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा- ‘शादी के बाद...’
x

Yuzvendra Chahal - Dhanashree Verma के तलाक के बीच पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा- ‘शादी के बाद...’

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में थी. अब उनके तलाक की खबर की पुष्टि हो चुकी है.


चहल और धनश्री की जोड़ी कभी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत यादें शेयर करते थे, जिनमें उनकी शादी के वीडियो भी शामिल थे. उनकी बॉन्डिंग और हंसी-मजाक वाली बातचीत लोगों को काफी पसंद आती थी. अब उनके तलाक के बीच उनकी शादी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें चहल ने मजाकिया अंदाज में कहा था, शादी के बाद सबकी लाइफ है रिस्की, कित्थे गई.

धनश्री ने इस वीडियो में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात डांस के जरिए हुई थी. चहल ने उनसे कहा था, हे, मैं डांस सीखना चाहता हूं. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया था, पाजी, शादी के बाद सबकी लाइफ है रिस्की. ये वीडियो दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और मजाकिया स्वभाव को दर्शाता है, जिससे फैंस को लगा था कि दोनों का रिश्ता मजबूत है. ऐसे में उनके तलाक की खबर फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई.

तलाक और एलीमनी को लेकर चर्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलीमनी देने पर सहमति जताई है. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही भुगतान किए जा चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. कई लोगों ने धनश्री को गोल्ड डिगर कहा, तो कुछ ने चहल को असली जेंटलमैन बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, अब अगला एटीएम कौन बनेगा? तो दूसरे ने लिखा, ये 4.75 करोड़ गरीबों को डोनेट कर दो. हालांकि ये मामला पूरी तरह निजी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है.

Read More
Next Story