असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिंगर- म्यूजिशियन गिरफ्तार, SIT करेगी सिंगापुर में जांच
x

असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिंगर- म्यूजिशियन गिरफ्तार, SIT करेगी सिंगापुर में जांच

अब असम पुलिस ने इस केस में बड़ी कार्रवाई की है.


असम के मशहूर सिगंर जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे देश को हिला दिया है. 19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी जान चली गई. शुरू में इसे एक हादसा माना गया, लेकिन धीरे-धीरे सामने आए सबूतों ने इस मामले को हत्या की शक्ल दे दी. अब असम पुलिस ने इस केस में बड़ी कार्रवाई की है.

गायिका और म्यूजिशियन गिरफ्तार

असम पुलिस ने गुरुवार को गुवाहाटी में इस मामले से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें गायिका अमृतप्रभा महांता और म्यूज़िशियन शक्हरज्योति गोस्वामी शामिल हैं. दोनों सिंगापुर की उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां ज़ुबिन की मौत हुई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान ऐसे सबूत हाथ लगे जिनके आधार पर गिरफ्तारी की गई. वीडियो फुटेज में शक्हरज्योति गोस्वामी को जुबिन के बहुत पास तैरते हुए देखा गया, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था.

पहले भी हुई थीं गिरफ्तारियां

इससे पहले पुलिस ने ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महांता को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. शुरुआती आरोप साधारण थे, लेकिन अब उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. गुवाहाटी की अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर ही हत्या की धारा जोड़ी गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

जुबिन गर्ग का पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था. उस रिपोर्ट को जल्द ही उनके परिवार को सौंपा जाएगा. इसके अलावा गुवाहाटी में हुए दूसरे पोस्टमॉर्टम की विसरा रिपोर्ट अभी लंबित है. ये रिपोर्ट दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक लैब (CFL) से आने के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी. इन रिपोर्ट्स के आने के बाद ही मौत की असली वजह पर से पर्दा उठ सकेगा.

SIT जाएगी सिंगापुर

मामले की गहराई से जांच के लिए असम पुलिस की सीआईडी ने नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है. SIT के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि टीम जल्द ही सिंगापुर जाएगी. इसके लिए भारत सरकार ने MLAT (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत सिंगापुर को औपचारिक अनुरोध भेजा है. इसका मतलब है कि भारतीय जांच एजेंसियां वहां जाकर घटना स्थल और सबूतों की पड़ताल कर सकेंगी.

मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति का मामला

इसी बीच पुलिस ने आयोजक श्यामकानु महांता के खिलाफ एक और बड़ा केस दर्ज किया है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति का आरोप लगाया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके घर से कई पैन कार्ड, 30 से अधिक स्टांप सील और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं.

कौन थे ज़ुबिन गर्ग?

जुबिन गर्ग सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थईस्ट और बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम थे. 52 साल के सिंगर ने कई भाषाओं में गाने गाए और "या अली" जैसे सुपरहिट गानों से लोकप्रियता हासिल की. उनकी अचानक मौत ने लाखों फैन्स को सदमे में डाल दिया है. जुबिन गर्ग की मौत का रहस्य अब भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. पुलिस की कार्रवाई और नए सबूतों के बाद ये मामला और गंभीर हो गया है. SIT की सिंगापुर यात्रा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि ये महज एक हादसा था या फिर सुनियोजित हत्या. फिलहाल, ज़ुबिन गर्ग के चाहने वाले न्याय की उम्मीद में जांच के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं.

Read More
Next Story