उत्तराखंड हिमस्खलन आपदा: चमोली पुलिस ने जारी की फंसे मजदूरों की सूची
x

उत्तराखंड हिमस्खलन आपदा: चमोली पुलिस ने जारी की फंसे मजदूरों की सूची

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


1 March live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 1 March 2025 8:50 AM IST

    तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

  • 1 March 2025 8:46 AM IST

    जम्मू में लगातार भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण एक मां-बेटे की मौत हो गई और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ के ढेर, भूस्खलन, कीचड़ और पत्थरों के कारण यातायात बाधित हो गया.

  • 1 March 2025 8:07 AM IST

    उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा में 28 फरवरी को हुए हिमस्खलन में फंसे 55 मजदूरों की सूची चमोली पुलिस ने जारी की है. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार, 33 मजदूरों को बचा लिया गया है. वहां 55 मजदूर थे.

  • 1 March 2025 7:56 AM IST

    दिल्ली में शुक्रवार रात करीब नौ बजे तेज बारिश ने मौसम बदल दिया और ठंड बढ़ गई. अभी भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबादी हो रही है. इसके साथ ही यूपी के अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई.

  • 1 March 2025 7:14 AM IST

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच ऑन-कैमरा तीखी नोंकझोंक के बाद पूरी दुनिया हैरान है. बात यहां तक पहुंच गई कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने तक के लिए कहा गया. ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि जेलेंस्की जो कर रहे हैं, वो तीसरे विश्व युद्ध को न्योता देने जैसा है.

Read More
Next Story