महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणापत्र जारी, 500 में सिलेंडर देने का वादा
x

महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणापत्र जारी, 500 में सिलेंडर देने का वादा

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


10th November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 10 Nov 2024 8:37 AM IST

    वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के सदस्य कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद कहते हैं, "अपने कार्यकाल में पीएम मोदी हर काम मनमाने तरीके से कर रहे हैं। हर हफ्ते 4 दिन मीटिंग में निकल जाते हैं। हर महीने 5-6 दिन दौरे होते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को (मीटिंग के लिए) बुलाया जाता है, जिनका वक्फ से कोई लेना-देना नहीं होता। हमने इस बारे में करीब 1 महीने पहले चेयरमैन को पत्र भी लिखा था...ये लोग जेपीसी के जरिए वक्फ कानून को ध्वस्त करना चाहते हैं। इस तरह वे लाखों एकड़ मुस्लिम संपत्तियों पर विवाद पैदा कर उसे हड़प लेंगे...हमने स्पीकर से समय मांगा और उन्होंने हमें समय दिया। उन्होंने हमारी बात सुनी और हमें आश्वासन दिया कि जल्द ही वे इस पर गौर करेंगे और सप्ताह में एक दिन मीटिंग करने की कोशिश करेंगे



    हमने कहा कि इतनी जल्दबाजी की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह करीब 20 करोड़ लोगों से जुड़ा बहुत गंभीर मामला है...इसलिए जल्दबाजी न की जाए और समय बढ़ाया जाए, ताकि हम सही सुझाव दे सकें। हमने उनसे कहा कि दौरे सिर्फ दिखावा हैं...(मीटिंग में) बुलाने का कोई मतलब नहीं है। जो लोग हितधारक नहीं हैं। वे सिर्फ सरकार के समर्थन में बोलते हैं...जब हमने देखा कि हमारी राय पर विचार नहीं किया जा रहा है, तो हमारे पास इसका बहिष्कार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा, इसलिए हम किसी भी दौरे में भाग नहीं ले रहे हैं। मुझे लगता है कि 31 सदस्यों में से 12-14 (भाग नहीं ले रहे हैं)। इसलिए, जब एक तिहाई सदस्य ही नहीं हैं, तो इसका क्या फायदा? आपको दोनों तरह की राय सुननी होगी.

  • 10 Nov 2024 8:02 AM IST

    कनाडा द्वारा स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीज़ा कार्यक्रम को समाप्त करने के निर्णय का अर्थ है भारत और 13 अन्य देशों के छात्रों के लिए वीज़ा प्रसंस्करण का समय धीमा होना।

  • 10 Nov 2024 7:14 AM IST

    दिल्ली के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। 

  • 10 Nov 2024 6:30 AM IST

    लेबनान में इजरायली हमला जारी है। ताजा हमले में 40 लोगों की मौत हुई है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। 

Read More
Next Story