
पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, सम्मान पाने वाले पहले भारतीय
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
11th march Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 11 March 2025 11:11 PM IST
रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार को मॉस्को और उसके आसपास के क्षेत्र पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें एक मांस गोदाम के कम से कम तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, 17 अन्य घायल हो गए और रूसी राजधानी के चार हवाई अड्डों पर कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस में कुल 343 ड्रोन गिराए गए, जिनमें मॉस्को क्षेत्र में 91 और कुर्स्क के पश्चिमी क्षेत्र में 126 ड्रोन शामिल हैं, जहां यूक्रेनी सेना पीछे हट रही है, साथ ही कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास भी ड्रोन गिराए गए.
- 11 March 2025 10:44 PM IST
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की. पीएम मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
- 11 March 2025 8:51 PM IST
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर नए टैरिफ की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांकों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गिरावट आई. ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर रिफ को दोगुना कर दिया. इससे डाऊ जोंस 500 अंक गिर गया.
- 11 March 2025 6:29 PM IST
भारती एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने के लिए एलोन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह भारत में हस्ताक्षरित होने वाला पहला समझौता है, जो देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए स्पेसएक्स को अपने स्वयं के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है.
- 11 March 2025 2:29 PM IST
लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को जमानत मिल गई है।
- 11 March 2025 1:06 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का कहना है कि एक ही बजट में सभी वादों को नहीं पूरा कर सकता हूं।
- 11 March 2025 12:23 PM IST
मॉस्को के मेयर का कहना है कि यूक्रेन के सबसे बड़े ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है।
- 11 March 2025 11:19 AM IST
100 से अधिक केस में वांटेड गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड एसटीएफ ने मार गिराया है। इसका नाम एनटीपीसी डीजीएम मर्डर केस में भी सामने आया था। झारखंड पुलिस उसे रायपुर से लेकर रांची आ रही थी। बीच रास्ते उसने भागने की कोशिश थी उस दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।
- 11 March 2025 9:47 AM IST
अमेरिकी शेयर बाजार में उथल पुथल का असर मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला और खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़म से गए। इस बीच इंडस इंड बैंक का शेयर क्रैश हो गया।
- 11 March 2025 9:37 AM IST
आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "यह आरएसएस की सोच है, वे हमेशा ऐसा ही सोचते हैं। वे भारत नहीं चाहते, वे केवल भारत चाहते हैं...यह उनकी विचारधारा और नीति है...भारत के लोगों ने आरएसएस की इस नीति को स्वीकार नहीं किया है।"