वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों को किया तलब
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
11th November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 11 Nov 2024 2:26 PM IST
दिल्ली में डेंगू से 3 मौत, 4,553 केस रजिस्टर्ड
दिल्ली में 2024 में अब तक डेंगू के 4,533 मामले सामने आएं. वहीं, 3 लोगों को इस बीमारी से जान गंवानी पड़ी.
4,533 cases, 3 deaths due to Dengue reported in Delhi in 2024
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/wP63o3xHv2 #Delhi #Dengue pic.twitter.com/AIEzrii6fW - 11 Nov 2024 2:23 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिन पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप है।जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि रेवन्ना बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं।
रेवन्ना की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और प्रारंभिक शिकायत में आईपीसी की धारा 376 नहीं थी।पीठ ने कहा कि वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के 21 अक्टूबर के फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार किया गया था।
रोहतगी ने छह महीने बाद अदालत का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता मांगी। हालांकि, पीठ ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकती और उनकी याचिका खारिज कर दी।अगस्त में, कर्नाटक की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) जो रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न के चार मामलों की जांच कर रही है, ने 2,144 पन्नों का आरोप पत्र पेश किया।
आरोप पत्र एक ऐसे मामले से संबंधित है जिसमें पूर्व विधायक पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है, जो उनके परिवार के लिए घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। जेडीएस नेता के खिलाफ बलात्कार के दो और यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज है।
- 11 Nov 2024 1:14 PM IST
वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पटाखों पर प्रतिबंध के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया उसका मानना है कि कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है, जो प्रदूषण को बढ़ावा देती हो या लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता करती हो. सुप्रीम कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को निर्देश दिया कि वे उसके सामने आएं और प्रदूषण को न्यूनतम रखने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में सूचित करें.
- 11 Nov 2024 12:58 PM IST
यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस प्रिलिम्स 2024 और आरओ-एआरओ प्रिलिम्स 2023 एग्जाम को दो दिनों में दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। लेकिन छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। आरओ-एआरओ प्रिलिम्स 2023 की परीक्षा 22-23 दिसंबर को तीन पालियों में प्रस्तावित है जबकि पीसीएस 2024 की प्रिलिम्स सात और 8 दिसंबर को दो पालियों में प्रस्तावित है।
- 11 Nov 2024 12:35 PM IST
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि यह कोई संदेह की बात नहीं है कि अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से खेल के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान के रूप में पर्थ में शुरुआती टेस्ट में भारत की कमान सौंपी जाएगी।सीधी बात करने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज ने यह भी पर्याप्त संकेत दिए कि केएल राहुल के अनुभव पर भरोसा किया जाएगा। भारतीय टीम का दूसरा बैच सोमवार को पर्थ के लिए रवाना होने वाला है, यह सुनिश्चित नहीं है कि रोहित व्यक्तिगत कारणों से पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं और गंभीर ने भी उनकी स्थिति की पुष्टि नहीं की।
“देखिए, फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन हम लोग आपको बताएंगे कि स्थिति क्या होगी। उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन आपको सीरीज शुरू होने से पहले सब कुछ पता होना चाहिए।“बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए जाहिर है कि वह (टीम का नेतृत्व) करेंगे। अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं, तो वह पर्थ में कप्तानी करेंगे,” गंभीर ने कहा।
राहुल ओपनिंग के लिए संभावित उम्मीदवार
रोहित की संभावित अनुपस्थिति से बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष स्थान भी खाली हो जाता है और गंभीर ने कहा कि अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल में से किसी एक को चुना जाएगा, जिन्होंने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे।
- 11 Nov 2024 11:10 AM IST
जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे.
- 11 Nov 2024 10:25 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को सनातन धर्म से नफरत है, वह भगवा से नफरत करते हैं, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस शासन के दौरान भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस को सनातन धर्म से जुड़ी हर चीज से दिक्कत है...वे इस बात से परेशान हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' नारे को समाज ने स्वीकार कर लिया है...खड़गे ने जो कहा उससे पता चलता है कि कांग्रेस एक हिंदू विरोधी पार्टी है..."
- 11 Nov 2024 9:50 AM IST
एशियाई बाजार में सुस्ती के चलते भारतीय बाजार भी लाल निशान पर ओपन हुआ. शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 79,298.46 के स्तर पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक की गिरावट लेकर 24,100 के लेवल से नीचे कारोबार शुरू किया.
- 11 Nov 2024 9:31 AM IST
बीजेपी के वोट जिहाद वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ना सिर्फ निशाना साधा बल्कि दावा भी किया है। दावा किया है कि भाजपा नेता के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें "प्रेम पत्र" लिखे थे। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक है तो सुरक्षित है नारा विविधता के सिद्धांत के खिलाफ है।
फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में "वोट जिहाद" शुरू हो गया है, जिसका मुकाबला वोट के "धर्म युद्ध" से किया जाना चाहिए। उन्होंने धुले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की मामूली हार का जिक्र किया था। ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, ''हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद सिखा रहे हैं। (पीएम) नरेंद्र मोदी, (केंद्रीय मंत्री) अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।'' ओवैसी ने दावा किया कि 'धर्मयुद्ध-जिहाद' वाली टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
- 11 Nov 2024 8:21 AM IST
वायनाड रोड शो में प्रियंका गांधी
वायनाड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो के जरिए वोटर्स से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है। मतदाताओं से उसका रिश्ता सिर्फ और सिर्फ वोट पाने तक ही रहता है। इसके साथ ही केरल की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के नाम पर यह राज्य ठहर गया है। लोगों की उम्मीदों को जगाकर यह सरकार उनके सपनों पर पानी फेर रही है।