ट्रंप ने की पुतिन से बात, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने पर बनी सहमति
x

ट्रंप ने की पुतिन से बात, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने पर बनी सहमति

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


12th February Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 12 Feb 2025 6:18 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी और मैक्रों ने बुधवार को मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. 

  • 12 Feb 2025 6:10 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज संयुक्त रूप से कैडारैचे में अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) का दौरा किया. ITER के महानिदेशक ने नेताओं का स्वागत किया. यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख द्वारा ITER का पहला दौरा था.

  • 12 Feb 2025 5:29 PM IST

    भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है.

  • 12 Feb 2025 5:15 PM IST

    मुंबई पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है. शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है. इंडियाज गॉट लैटेंट शो में जजों को कोई भुगतान नहीं किया जाता है. हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है. इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वे शो के विजेता को दिए जाते हैं.

  • 12 Feb 2025 5:13 PM IST

    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता ने किसी को हराया नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाया है. अगर हम (आप और कांग्रेस) मिलकर चुनाव लड़ते तो नतीजे और बुरे होते.

     

  • 12 Feb 2025 5:11 PM IST

    सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और महाराष्ट्र राज्य को नोटिस जारी किया है, क्योंकि उसे बताया गया कि सहारा समूह (एसआईसीसीएल) का वर्सोवा भूखंड आंशिक या पूर्ण रूप से मैंग्रोव वन क्षेत्र है.

  • 12 Feb 2025 3:59 PM IST

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने गुरु रविदास जयंती 2025 के अवसर पर करोल बाग में गुरु रविदास मंदिर में पूजा की.

  • 12 Feb 2025 10:13 AM IST

    राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया है।  85 की उम्र में लखनऊ के पीजीआई में आखिरी सांस ली। 

  • 12 Feb 2025 7:00 AM IST

    महाकुम्भ : संगम नगरी बनी नो ट्रैफिक जोन

    माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में संगम की पवित्र धारा में स्नान करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस धार्मिक पर्व के दौरान प्रयागराज में अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां आस्था और श्रद्धा का सजीव प्रतीक बनते हुए भक्तों ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान पूरे शहर को नो ट्रैफिक जोन में तब्दील कर दिया गया है।



Read More
Next Story