दक्षिण कोरिया: राष्ट्रपति यूं सुक के खिलाफ दूसरा महाभियोग प्रस्ताव
12th December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
12th December live news: द फेडरल देश हर उन छचृोटी बड़ी खबरों को आप के सामने पेश कर रहा है जो आपको कहीं न कहीं सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं। बने रहिए हमारे साथ।
Live Updates
- 12 Dec 2024 2:41 PM IST
दक्षिण कोरिया के विपक्ष ने गुरुवार को राष्ट्रपति यूं सुक येओल के खिलाफ दूसरा महाभियोग प्रस्ताव पेश किया. सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकांश सदस्य संकेत दे रहे हैं कि वे इसका समर्थन करेंगे. इसलिए इसके पारित होने की संभावना बढ़ गई है.
- 12 Dec 2024 2:25 PM IST
राज्यसभा में हंगामे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि इतिहास में पहली बार वे (विपक्ष) सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला रहे हैं. वे एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं. यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने वाला है.
#WATCH | Delhi: Amid ruckus in Rajya Sabha, Former Prime Minister and JD(S) leader HD Deve Gowda says, "...For the first time in history they (opposition) are bringing an impeachment motion against the Chairman. They are setting a new precedent, this is going to destroy our… pic.twitter.com/DnMtREYWx0
— ANI (@ANI) December 12, 2024 - 12 Dec 2024 2:00 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन आप सरकार ने पिटारा खोल दिया है। ऑटो ड्राइवरों को बीमा कवर की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए खास ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में अब हर महीने 1 हजार रुपए आएंगे। हालांकि यह पैसा चुनाव के बाद खातों में क्रेडिट होंगे। चुनाव के बाद इसे बढ़ाकर 2100 रुपए कर दिया जाएगा।
- 12 Dec 2024 12:52 PM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आप लोगों ने मेरे और अजित पवार के दिल्ली आने की बहुत खबरें चलाई हैं कि यह कैबिनेट विस्तार से संबंधित है. मैंने वो देखी हैं. लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पार्टी से संबंधित बैठकों में आया हूं और अजित पवार अपने काम से आए हैं. इसलिए इन चीजों पर ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और हमारा वरिष्ठ नेतृत्व फैसले लेता है. जहां तक भाजपा कोटे से मंत्री बनाने की बात है, हम इस पर फैसला लेंगे. इसी तरह एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे. कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से ही तय है. आपको जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा.
#WATCH | Delhi: Maharashtra CM Devendra Fadanvis says, "...You people have run a lot of news about me and Ajit Pawar coming to Delhi that it is related to the cabinet expansion. I have seen those, but I would like to make one thing clear that I have come party related meetings… pic.twitter.com/uXAuASLd6E
— ANI (@ANI) December 12, 2024 - 12 Dec 2024 12:46 PM IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि मैं उन्हें (एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार) उनके जन्मदिन पर बधाई देने गया था. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा. महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि कल रात से स्थिति नियंत्रण में है. वहां कानून-व्यवस्था ठीक है.
#WATCH Delhi: Maharashtra Deputy Chief Minister and NCP chief Ajit Pawar says, "I went to wish him (NCP-SCP chief Sharad Pawar) on his birthday...Cabinet expansion in Maharashtra will take place on December 14..."
— ANI (@ANI) December 12, 2024
On the violence in Maharashtra's Parbhani city, he says, "...The… pic.twitter.com/yE1TI3cgzQ - 12 Dec 2024 12:22 PM IST
तेलंगाना पुलिस मे तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू के खिलाफ यहां एक वीडियो पत्रकार पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।इसी से जुड़े एक घटनाक्रम में, पूर्व राज्यसभा सदस्य और उनके दो बेटों विष्णु और मनोज को धारा 126 बीएनएसएस के तहत "संभावित शांति भंग" के लिए 11 दिसंबर को राचकोंडा पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके अनुसार, मनोज पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश हुए। मोहन बाबू और विष्णु ने उन्हें जारी किए गए नोटिस को निलंबित करने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
- 12 Dec 2024 12:02 PM IST
संभल प्रशासन की तरफ से समाजवाजी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क को नोटिस भेजा गया है। बर्क पर आरोप है कि नखास थाना के दीपासराय इलाके में बने घर को बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है।
- 12 Dec 2024 11:05 AM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी दुष्प्रचार के प्रसार से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी ले रही है.
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of terrorist propaganda.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
(Visuals from Uttar… pic.twitter.com/L5xRQQdhGA - 12 Dec 2024 11:04 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joined Opposition MPs in their protest over the Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/KWECDX2PXW
— ANI (@ANI) December 12, 2024