मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या
x

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


12th October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 12 Oct 2024 10:40 PM IST

    बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या

    राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. हमलावर ने पटाखों के शोर के बीच ऑफिस के बाहर उन पर फायरिंग की. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयील . उनपर हमला क्‍यों किया गया, इसका अभी पता नहीं चल सका है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी हाल में ही एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. इससे पहले वो कांग्रेस में थे.

  • 12 Oct 2024 2:24 PM IST

    मोहन भागवत ने पड़ोसी देशों के हालात पर चिंता की व्यक्त

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चल रहे वैश्विक संघर्षों पर चिंता व्यक्त की और पड़ोसी देशों, विशेषकर बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की ओर ध्यान आकर्षित किया, जहां लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को उखाड़ फेंका गया है.

  • 12 Oct 2024 1:18 PM IST

    हरिद्वार डीएम का निर्देश- भ्रूण जांच की सूचना पर मिलेगा 2 लाख रुपये ईनाम

    हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की धाराओं का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है. इसके तहत जिले में भ्रूण लिंग जांच रोकने को चल रही मुखबिर योजना अंतर्गत सूचना देने वाले एवं सहयोगी की ईनाम राशि 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख किए जाने का अनुमोदन भी किया गया है.

  • 12 Oct 2024 1:14 PM IST

    हार के बाद पूर्व विधायक ने लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा की बंद

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में रोहतक के मेहम विधानसभा क्षेत्र से हार के बाद पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने लड़कियों को जिले के स्कूल और कॉलेज जाने के लिए शुरू की गई निःशुल्क बस सेवा बंद कर दी है. हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के नेता कुंडू ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक को अब यह सेवा शुरू करनी चाहिए. कुंडू ने 2017 में यह सेवा शुरू की थी.

  • 12 Oct 2024 12:48 PM IST

    हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूग होंगे. वहीं, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

  • 12 Oct 2024 11:43 AM IST

    ओडिशा की महिला से दिल्ली में रेप

    दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में 34 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसे सड़क पर फेंक दिया गया. शुक्रवार को सुबह करीब 3.20 बजे पुलिस को सूचना मिली, जब भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने खून से सने कपड़ों में सड़क पर चलती एक महिला को देखा. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि महिला उड़ीसा से स्नातक है और एक साल पहले दिल्ली आई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने नर्सिंग का कोर्स भी पूरा किया है.

  • 12 Oct 2024 11:30 AM IST

    जामनगर राजघराने के वारिस होंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा

    गुजरात के जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने अपने वारिस की घोषणा कर दी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना है.

  • 12 Oct 2024 11:27 AM IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत पूर्वी लद्दाख में सैन्य टकराव को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए चीन के साथ चल रही कूटनीतिक-सैन्य वार्ता को लेकर सतर्क रूप से आशावादी है. साथ ही उन्होंने सीमा पर हालात बिगड़ने पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सेना पर पूरा भरोसा जताया. सिंह ने गंगटोक में सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के साथ वार्ता को लेकर "हमारा आशावाद" पूर्वी लद्दाख में सैन्य वापसी के मामले में जमीन पर हो रही "वास्तविक प्रगति" पर "निर्भर" है.

  • 12 Oct 2024 10:59 AM IST

    दरभंगा एक्सप्रेस-मालगाड़ी टक्कर: यात्रियों को विशेष ट्रेन से किया गया रवाना

    दक्षिण रेलवे ने बताया कि दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण फंसे यात्रियों को शनिवार को एक विशेष ट्रेन से दरभंगा के लिए रवाना किया गया. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया.

  • 12 Oct 2024 8:50 AM IST

    अवैध खनन मामलों की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख एडीजीपी एम चंद्रशेखर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ पूर्व सीएम के खिलाफ जांच को बाधित करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कुमारस्वामी के खिलाफ जांच उन आरोपों से संबंधित है कि उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में श्री साईं वेंकटेश्वर मिनरल्स (एसएसवीएम) को 550 एकड़ का खनन पट्टा अवैध रूप से मंजूर किया था. वह अब केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री हैं.

Read More
Next Story