Kolkata Rape-Murder Case: FORDA ने दोबारा से हड़ताल शुरू करने का किया ऐलान
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 15 Aug 2024 8:28 AM IST
विकास का सैचुरेशन पॉइंट आता है तो जातिवाद की रंग नहीं लगता: मोदी
आज देश में कई जनसुविधाओं का सैचुरेशन पॉइंट आ गया है. सैचुरेशन पॉइंट मतलब 100% लक्ष्य पूरा. सैचुरेशन की स्थिति आती है तो समाज को जातिवाद का रंग नहीं लगता. सैचुरेशन का पॉइंट आता है तो 'सबका साथ सबका विकास' का मंत्र चलता है.
- 15 Aug 2024 8:27 AM IST
मध्यवर्गीय परिवारों की आकांक्षा समझते हैं और पूरा भी करेंगे: पीएम
मध्य वर्गीय परिवार को क्वॉलिटी ऑफ लाइफ की अपेक्षा रहती है. मैंने सपना देखा है कि 2047 के विकिसित भारत का संकल्प पूरा होगा तो उसकी एक इकाई यह होगी कि आम जनजीवन में सरकार का दखल नहीं हो. सरकार की जरूरत हो तो उसका अभाव नहीं खटके लेकिन बेवजह सरकार अड़ंगे नहीं डाले, ऐसी व्यवस्था बनाने का संकल्प है.
- 15 Aug 2024 8:17 AM IST
मूलभूत सुविधाओं से अब नहीं जूझेंगे दलित-पिछड़े, आदिवासी: पीएम
जब देश के सामने लाल किले से कहा जाए कि आज 3 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिन्हें नल से जल मिलता है. ये कहा जाए कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल पहुंचे तो इतने कम समय में 12 करोड़ और परिवारों तक नल से जल पहुंच रहा है. आज 15 करोड़ परिवारों तक नल से जल पहुंचा है. ये लोग कौन हैं, कौन पीछे रह गए थे, मेरे दलित, मेरे पीड़ित, शोषित, आदिवासी, गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी गुजारने वाले लोग ही तो इन चीजों के अभाव में जी रहे थे. मैंने इन प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति का प्रयास किया, इसका परिणाम हमारे इन सारे समाज के लोगों को मिला है.
- 15 Aug 2024 8:16 AM IST
देश में लंबे समय तक रहा माई-बाप कल्चर
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि देश को माई-बाप की संस्कृति के लंबे कालखंड से गुजरना पड़ा है. कभी लोग सरकार के आगे हाथ जोड़ते थे, मूलभूत सुविधाओं की मांग करते रहते थे, आज सरकार खुद लोगों के पास जाती है. ऐसे सुधार चलते रहेंगे. 10 साल के भीतर-भीतर देश के नौजवानों के सपने को पंख लगे हैं.
- 15 Aug 2024 8:14 AM IST
पीएम मोदी का सुधारों पर जोर
हमारे रिफॉर्म्स के प्रतिबद्धा चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है, हमारी रिफॉर्म्स की प्रक्रिया किसी मजबूरी में नहीं है, देश को मजबूती दिलाने के लिए है। हमने राजनीतिक मजबूरी के कारण कोई फैसला नहीं लेते, राजनीतिक गुना-गणित से फैसले नहीं लेते। हमारा एक ही संकल्प है- राष्ट्रहित प्रथम. प्रधानमंत्री ने बैंकिंग सेक्टर के रिफॉर्म्स का हवाला दिया.
- 15 Aug 2024 7:55 AM IST
संकल्प लें तो हासिल कर सकते हैं विकसित भारत का लक्ष्य- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 40 करोड़ लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़ कर फेंक दिया था. हमारे पूर्वजों का खून हमारे शरीर में है. आज हम 140 करोड़ नागरिक हैं. अगर हम संकल्प लेकर चलते हैं तो हम हर चुनौती को पार करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर 40 करोड़ लोग आजादी के सपने को पूरा कर सकते है तो 140 करोड़ के देश के मेरे नागरिक, मेरे परिवारजन अगर एक साथ चल पड़ते हैं तो चुनौतियां कितनी भी क्यों न हो, हम समृद्ध भारत बना सकते है. 2047 का विकसित भारत बना सकते हैं.
- 15 Aug 2024 7:54 AM IST
प्राकृतिक आपदाओं में लोगों ने खोया परिवार, देश पीड़ितों के साथ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्यारे देशवासियों इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं में अनेक लोगों ने अपने परिवारों को खोया है. संपत्ति खोई है. राष्ट्र निधि का नुकसान हुआ है. मैं आज उन सबके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि देश इस संकट की घड़ी में उन सबके साथ खड़ा है.
- 15 Aug 2024 7:36 AM IST
प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज का दिन आजादी के दीवानों द्वारा बलिदान दिए जाने को याद करने का दिन है. ऐसे महापुरुषों का ऋणी है ये देश.
Watch LIVE: 78th #IndependenceDay Celebrations. https://t.co/oESWzFkTJJ
— BJP (@BJP4India) August 15, 2024 - 15 Aug 2024 7:32 AM IST
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहन किया.
- 15 Aug 2024 7:29 AM IST
लाल किला पहुंचे राहुल गांधी
78th Independence Day: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किला पहुंच गए हैं.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं। pic.twitter.com/D4y2SG1MXs