NCB ने 82.53 किलो कोकीन किया जब्त, 900 करोड़ रुपये है कीमत
x

NCB ने 82.53 किलो कोकीन किया जब्त, 900 करोड़ रुपये है कीमत

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


15th November Live News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates

  • 15 Nov 2024 9:18 PM IST

    दिल्ली हाई कोर्ट ने ISKP का सपोर्ट करने वाली 2 महिलाओं की सजा की कम

    दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराई गई दो महिलाओं की जेल की सज़ा कम कर दी है. यह संगठन आईएसआईएस का क्षेत्रीय सहयोगी है. कोर्ट ने कहा कि एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म गोपनीयता और बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की अनुमति देते हैं.

  • 15 Nov 2024 9:15 PM IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने राष्ट्रीय राजधानी में 900 करोड़ रुपये मूल्य का 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया है. अवैध ड्रग्स के खिलाफ एक ही दिन में लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं. बता दें कि एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया है.

  • 15 Nov 2024 7:51 PM IST

    बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पटना हाई कोर्ट ने कहा है कि इस कानून ने “शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के अनाधिकृत व्यापार को बढ़ावा दिया है. यह सरकारी अधिकारियों के लिए “मोटा पैसा” कमाने का एक साधन बन गया है.”

  • 15 Nov 2024 6:07 PM IST

    यौन तस्करी के पीड़ितों को लेकर रुख स्पष्ट करे केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यौन तस्करी के पीड़ितों के पुनर्वास, देखभाल और सुरक्षा के लिए व्यापक कानून पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही, इसके अमानवीय प्रभाव को रेखांकित किया है.

  • 15 Nov 2024 4:41 PM IST

    बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकारी ऑफिस के लिए अलग-अलग समय की घोषणा की है. इसका मकसद ट्रैफिक की भीड़ और प्रदूषण को कम करना है. नये आदेश के तहत एमसीडी सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के ऑफिस सुबह 9 से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे.

  • 15 Nov 2024 4:09 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलिकॉप्टर में शुक्रवार (15 नवंबर) दोपहर झारखंड के देवघर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उनकी दिल्ली वापसी में देरी हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, समस्या ठीक होने तक विमान हवाई अड्डे पर ही रहेगा.

  • 15 Nov 2024 2:21 PM IST

     महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की तरफ से सीएम कौन होगा। इस सवाल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जवाब दिया है। चुनाव के बाद, एक दिन के भीतर हम तय कर लेंगे कि सीएम कौन होगा। भाजपा में इस पद के लिए लड़ाई है, जहां कई शक्ति केंद्र हैं।



  • 15 Nov 2024 1:17 PM IST

    केंद्रीय मंत्री और झारखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि एक तरफ ये लोग कहते हैं कि हम जबरदस्ती मुद्दा बना रहे हैं और दूसरी तरफ इनके अपने नेता साबित कर रहे हैं कि वे (घुसपैठिए) वहां हैं और मैं उन्हें सुविधाएं मुहैया कराऊंगा। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देना चाहिए। क्या वे अपने नेता गुलाम अहमद मीर से सहमत हैं कि घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा? आज तक किसी ने इसका खंडन नहीं किया। क्या कांग्रेस-झामुमो का गठबंधन घुसपैठियों के साथ है जो आदिवासियों की जमीन छीनते हैं और असम के साथ खिलवाड़ करते हैं?


  • 15 Nov 2024 1:15 PM IST

    हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। कंबोज ने 10/49 (30.1-9-49-10) के आंकड़े के साथ रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बन गए। अन्य दो बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) थे।

  • 15 Nov 2024 12:31 PM IST

    दिल्ली के सराय काले खां चौक को अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इसका मकसद भारत के उस वीर सपूत को याद रखना है जिन्होंने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। 

Read More
Next Story