LIVE दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़
x

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


16 february live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 16 Feb 2025 3:59 PM IST

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ मामले पर दिल्ली पुलिस ने अपना बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो ट्रेनों के एक जैसे नाम को लेकर यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हुई, जिसके कारण भगदड़ मची. दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि "प्रयागराज" नाम से दो ट्रेनें थीं. प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल.

  • 16 Feb 2025 2:41 PM IST

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: आरएमएल अस्पताल में लाए गए ज़्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं और उन्हें दम घुटने की वजह से चोट लगी थी: आरएमएल अस्पताल सूत्र

  • 16 Feb 2025 2:37 PM IST

  • 16 Feb 2025 2:36 PM IST

  • 16 Feb 2025 2:36 PM IST

  • 16 Feb 2025 2:35 PM IST

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि कल रात हुई यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. भारतीय रेलवे के सचिव स्तर के अधिकारियों की एक समिति मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और तथ्यों की जांच की जा रही है. उत्तर रेलवे जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश कर रहा है. निर्धारित ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया.

  • 16 Feb 2025 2:33 PM IST

  • 16 Feb 2025 2:33 PM IST

    दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच शुरू कर दी है. जांच का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. भगदड़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा छह अतिरिक्त कंपनियों की आपूर्ति की गई.

  • 16 Feb 2025 2:32 PM IST

    उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने कहा कि रेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है. हम सभी सबूतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है. हम चश्मदीदों के बयान भी लेंगे. सभी तरह के सबूतों की जांच के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को दी जाएगी.

  • 16 Feb 2025 2:30 PM IST

Read More
Next Story