LIVE दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़
x

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान- दो ट्रेन का एक नाम होने से मची भगदड़

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


16 february live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 16 Feb 2025 9:56 AM IST

  • 16 Feb 2025 9:56 AM IST

  • 16 Feb 2025 9:56 AM IST

  • 16 Feb 2025 9:08 AM IST

    राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की.

  • 16 Feb 2025 8:48 AM IST

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई. हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

  • 16 Feb 2025 8:35 AM IST

    शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया.

  • 16 Feb 2025 6:47 AM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया है. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं.

  • 16 Feb 2025 6:17 AM IST

    शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

Read More
Next Story