छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
16 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 16 Nov 2024 1:48 PM IST
हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त जा रही है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. उस भाषण में, जो कुछ भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है.
#WATCH | Amravati, Maharashtra: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "My sister was telling me that she heard Modi ji's speech. And in that speech, whatever we say, Modi ji is saying the same thing these days. I don't know, maybe he has lost his memory. The former… pic.twitter.com/bsF0wQ0KpO
— ANI (@ANI) November 16, 2024 - 16 Nov 2024 1:45 PM IST
नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री का प्रस्थान वक्तव्य
पीएम मोदी ने कहा कि मैं नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. यह नाइजीरिया की मेरी पहली यात्रा होगी, जो पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में हमारा करीबी साझेदार है. ब्राजील में, मैं ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की मेरी यात्रा 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.
Prime Minister’s Departure Statement ahead of his visit to Nigeria, Brazil and Guyana
— ANI (@ANI) November 16, 2024
I am embarking on a five-day visit to Nigeria, Brazil and Guyana. At the invitation of President Bola Ahmed Tinubu, this will be my first visit to Nigeria, which is our close partner in the… pic.twitter.com/jZhc6IRvCC - 16 Nov 2024 1:43 PM IST
झारखंड में घुसपैठ बड़ा मुद्दा: बाबूलाल मरांडी
राज्य में घुसपैठ के मुद्दे पर झारखंड भाजपा प्रमुख और धनवार से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घुसपैठ यहां के प्रमुख मुद्दों में से एक है. घुसपैठ के कारण पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी में गिरावट आई है. 1951 से 2011 के बीच जनसंख्या में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि घुसपैठिए बांग्लादेश से बंगाल और फिर झारखंड के संथाल परगना और फिर अंदर की ओर आते हैं.
#WATCH | #JharkhandElection2024 | On the issue of infiltration in the state, Jharkhand BJP chief and candidate from Dhanwar, Babulal Marandi says, "Infiltration is one of the major issues here. Population of tribals has dropped across Jharkhand due to infiltration. Between 1951… pic.twitter.com/6dyi9GZkYF
— ANI (@ANI) November 16, 2024 - 16 Nov 2024 1:36 PM IST
दिल्ली: कोकीन मामले में 4 लोग गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीडीजी नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान जानकारी मिली और लगभग 73 पैकेट और 81.5 किलोग्राम से अधिक कोकीन मिली. एक पार्सल जो हमने 11 नवंबर को जब्त किया था, उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. बाजार में कोकीन की प्रति किलोग्राम कीमत लगभग 11-14 करोड़ रुपये है.
#WATCH | Delhi: Narcotics Control Bureau DDG, Neeraj Kumar Gupta says, "A total of 4 people have been arrested. We had earlier seized about 1 kg of cocaine from a small courier company and we were continuously following it. We got information during the investigation and we went… pic.twitter.com/mIEnLxIuG9
— ANI (@ANI) November 16, 2024 - 16 Nov 2024 1:31 PM IST
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से पांच ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए है. वहीं, दो डीआरजी जवान भी घायल हुए हैं.
- 16 Nov 2024 8:39 AM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में मरने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
Uttar Pradesh's Jhansi Medical College fire tragedy: On the instructions of the Chief Minister, assistance of Rs 5 lakh each is being provided to the parents of the newborn babies who died in the incident and Rs 50,000 each to the families of the injured from the Chief Minister's…
— ANI (@ANI) November 16, 2024 - 16 Nov 2024 7:36 AM IST
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है और धुंध की एक परत छाई हुई है. प्रगति मैदान और आईटीओ सहित आसपास के इलाकों का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया. जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
- 16 Nov 2024 6:13 AM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वहीं, 16 घायल हो गए और 37 अन्य को बचा लिया गया.