LIVE छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए
x

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


16 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 16 Nov 2024 1:48 PM IST

    हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त जा रही है: राहुल गांधी

    महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. उस भाषण में, जो कुछ भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है.

  • 16 Nov 2024 1:45 PM IST

    नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री का प्रस्थान वक्तव्य

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. यह नाइजीरिया की मेरी पहली यात्रा होगी, जो पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में हमारा करीबी साझेदार है. ब्राजील में, मैं ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना की मेरी यात्रा 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.

  • 16 Nov 2024 1:43 PM IST

    झारखंड में घुसपैठ बड़ा मुद्दा: बाबूलाल मरांडी

    राज्य में घुसपैठ के मुद्दे पर झारखंड भाजपा प्रमुख और धनवार से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घुसपैठ यहां के प्रमुख मुद्दों में से एक है. घुसपैठ के कारण पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी में गिरावट आई है. 1951 से 2011 के बीच जनसंख्या में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि घुसपैठिए बांग्लादेश से बंगाल और फिर झारखंड के संथाल परगना और फिर अंदर की ओर आते हैं.

  • 16 Nov 2024 1:36 PM IST

    दिल्ली: कोकीन मामले में 4 लोग गिरफ्तार

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीडीजी नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान जानकारी मिली और लगभग 73 पैकेट और 81.5 किलोग्राम से अधिक कोकीन मिली. एक पार्सल जो हमने 11 नवंबर को जब्त किया था, उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. बाजार में कोकीन की प्रति किलोग्राम कीमत लगभग 11-14 करोड़ रुपये है.

  • 16 Nov 2024 1:31 PM IST

    छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से पांच ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए है. वहीं, दो डीआरजी जवान भी घायल हुए हैं.

  • 16 Nov 2024 8:39 AM IST

    उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में मरने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

  • 16 Nov 2024 7:36 AM IST

    राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है और धुंध की एक परत छाई हुई है. प्रगति मैदान और आईटीओ सहित आसपास के इलाकों का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया. जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.

  • 16 Nov 2024 6:13 AM IST

    उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वहीं, 16 घायल हो गए और 37 अन्य को बचा लिया गया.

Read More
Next Story