NEET UG 2025 ऑफलाइन मोड में होगा आयोजित, एक ही पाली में होगी परीक्षा
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
16th January live newsदेश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 16 Jan 2025 8:29 PM IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए. इसके साथ ही इस महीने राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 26 हो गई है.
- 16 Jan 2025 8:24 PM IST
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच ग्रैप के चरण 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया. हालांकि, चरण 3 जीआरएपी के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे.
- 16 Jan 2025 8:22 PM IST
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच ग्रैप के चरण 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया. हालांकि, चरण 3 जीआरएपी के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे.
- 16 Jan 2025 8:11 PM IST
NTA ने गुरुवार को घोषणा की कि NEET-UG 2025 एक ही दिन में एक ही पाली में पेन-एंड-पेपर प्रारूप (OMR-आधारित) में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा को ऑनलाइन मोड में करने या इसे कई चरणों में आयोजित करने की अटकलों पर विराम लग गया.
- 16 Jan 2025 6:30 PM IST
मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने वाले हमलावर का पहला वीडियो सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरते समय संदिग्ध को सीसीटीवी कैमरे में घूरते हुए देखा जा सकता है.
#WATCH | Maharashtra: An investigation team arrives at the residence of actor #SaifAliKhan in Mumbai to carry out further probe into the attack on him. pic.twitter.com/iaBYpFDx48
— ANI (@ANI) January 16, 2025 - 16 Jan 2025 5:57 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सस्ती रसोई गैस, मुफ्त बिजली और राशन किट देने का वादा किया. महंगाई राहत योजना के तहत पार्टी ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और परिवारों के लिए मुफ्त राशन किट का वादा किया. वहीं, घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने की बात भी कही.
- 16 Jan 2025 5:13 PM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना को ‘गंभीर’ करार दिया. हालांकि, यह भी कहा कि मुंबई को ‘असुरक्षित’ बताना गलत है.
- 16 Jan 2025 3:26 PM IST
केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए मंज़ूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी तक पहुंच चुका है.
- 16 Jan 2025 1:43 PM IST
सैफ अली खान हमला मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान की जा चुकी है।
- 16 Jan 2025 1:22 PM IST
रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाला है।