LIVE वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
x

"वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है" चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


17 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 17 Aug 2025 3:32 PM IST

    वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग को कोई सबूत नहीं दिया गया"

  • 17 Aug 2025 3:31 PM IST

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "ऐसे झूठे आरोपों से न चुनाव आयोग डरता है, न मतदाता।"

  • 17 Aug 2025 3:27 PM IST

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दावा किया कि बिहार के 7 करोड़ वोटर चुनाव आयोग के साथ हैं। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि 'वोट चोरी' जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • 17 Aug 2025 2:49 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो सिर पर संविधान रखकर नाचते हैं वो संविधान को कुचलते थे.

  • 17 Aug 2025 2:22 PM IST

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं. यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में SIR कर असली वोटर काटकर, नए वोटर जोड़कर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे. लेकिन बिहार की जनता वोट चोरी नहीं करने देगी. हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और NDA उद्योगपतियों के साथ धंधा चलाने का काम करते हैं.

  • 17 Aug 2025 1:36 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में रोड शो भी किया.

  • 17 Aug 2025 10:50 AM IST

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के बीच बादल फटने से कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए. शनिवार और रविवार की रात कठुआ जिले के राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में बादल फटा. इससे गांव का बाकी इलाकों से संपर्क टूट गया. इसमें 4 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

  • 17 Aug 2025 8:00 AM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 11 हजार करोड़ की लागत वाली NHAI की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। पीएम द्वारका एक्सप्रेस वे के दिल्ली खंड के अलावा अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER)-2 का भी उद्घाटन करेंगे।

  • 17 Aug 2025 6:18 AM IST

    बिहार में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का रविवार को सासाराम से आगाज होगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी।

Read More
Next Story