LIVE जनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, 2.38 फीसद हुई
x

जनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, 2.38 फीसद हुई

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


17TH March Live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates

  • 17 March 2025 12:36 PM IST

    जनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई दर में .07 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 2.38 फीसद के स्तर पर है। 

  • 17 March 2025 10:45 AM IST

    यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका अब पूरी तरह सामने आ चुका है। दोनों देशों के बीच फिलहाल 30 दिन का युद्ध विराम है। इन सबके बीच ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन से इस मुद्दे पर गंभीरता से बातचीत कर रहे हैं। 

  • 17 March 2025 8:15 AM IST

    औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद और वीएचपी और बजरंग दल द्वारा इसे हटाने की मांग पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल कहते हैं, "...महाराष्ट्र में स्थिति तनावपूर्ण है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। किसान बिजली-पानी न मिलने से आत्महत्या कर रहे हैं...बेरोजगारी बढ़ गई है...इन सभी मुद्दों को छिपाने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नए मुद्दे लेकर आती है। उन्होंने लोगों को पीएफ और पेंशन योजनाओं से हटाकर शेयर बाजार की ओर मोड़ दिया और अब 5 महीने में ही आम आदमी गरीब हो गया है। लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें ऐतिहासिक विषयों में उलझाया जा रहा है...लोग इस बार उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। उन्हें असली मुद्दों पर चर्चा करनी होगी..."

  • 17 March 2025 8:15 AM IST

    आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि  "हमने 6 महीने पहले आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था, अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है। सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा। वे 1993 से सेवा कर रहे थे। वे 100 रुपये मासिक वेतन लेते थे। अब, सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है। अब, किसी को मुख्य पुजारी कहना अतिशयोक्ति होगी।

  • 17 March 2025 8:13 AM IST

    पाकिस्तान में एक और हाइप्रोफाइल किलिंग हुई है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई।

  • 17 March 2025 7:26 AM IST

    अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की नाफरमानी करते हुए ट्रंप प्रशासन ने 200 से अधिक अप्रवासियों को अल सल्वाडोर भेज दिया। 

Read More
Next Story