
पीएम मोदी को आया रूस के राष्ट्रपति पुतिन का फोन, ट्रंप से मुलाकात के बारे में बताया
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
18 august live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 18 Aug 2025 5:49 PM IST
राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की निरंतर स्थिति को रेखांकित किया, जिसमें कूटनीति और संवाद के माध्यम से समाधान की बात शामिल है। उन्होंने दोहराया कि भारत इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने आपस में नज़दीकी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
- 18 Aug 2025 5:48 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कॉल आया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुतिन ने पिछले सप्ताह अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी बैठक के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ब्यौरा साझा किया।
- 18 Aug 2025 11:14 AM IST
संसद में संयुक्त रणनीति के अलावा, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने कल मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी चर्चा की। कांग्रेस, सपा, राजद और शिवसेना के नेताओं ने सुझाव दिया कि गठबंधन को विपक्ष के प्रति उनके पक्षपातपूर्ण व्यवहार और बिहार में एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची में हेराफेरी करने के लिए भाजपा के साथ कथित मिलीभगत के लिए ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त पद से हटाने की मांग करनी चाहिए।
- 18 Aug 2025 11:03 AM IST
अखिलेश यादव ने यूपी में वोट कटने को लेकर कहा कि ये जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं। इसमें बिंद, मौर्य, पाल, राठौर समाज सब शामिल हैं और show यह करते हैं कि पिछड़ा वोट मिल रहा है। पिछड़ों का वोट काट देते हैं लिस्ट से और आप चुनाव जीत लेते हैं।
- 18 Aug 2025 10:37 AM IST
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी के उपलक्ष्य में लोकसभा में विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। अंतरिक्ष यात्रा के लिए अमेरिका में लगभग एक वर्ष चले प्रशिक्षण और आईएसएस की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे शुक्ला का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर उनकी पत्नी कामना और बेटा कियाश भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं।
- 18 Aug 2025 9:40 AM IST
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, अब विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा हो सकती है।
- 18 Aug 2025 8:44 AM IST
यूक्रेन में शांति के लिए चल रही वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे। उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन भी व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगी।
- 18 Aug 2025 8:21 AM IST
कुछ छोटे अपराधों में सजा के प्रविधान को खत्म करने वाला जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 (2.0) सोमवार को लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे। इस विधेयक के माध्यम से 350 से अधिक प्रविधानों में संशोधन का प्रस्ताव है। इस कदम से देश में व्यवसाय के लिए अधिक अनुकूल और नागरिक-केंद्रित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। यह विधेयक देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है।
- 18 Aug 2025 6:32 AM IST
संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही सोमवार से शुरू होने जा रही है। इस बार फिर कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में INDIA ब्लॉक के सांसदों को एक अहम बैठक होनी है।