केरल में एमपॉक्स के 2 मामले आए सामने, UAE से हाल ही में लौटे थे भारत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
18 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 18 Dec 2024 10:25 PM IST
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि राज्य में मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के दो मामले सामने आए हैं. मंत्री ने बताया कि हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से केरल लौटे दो व्यक्तियों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है.
- 18 Dec 2024 10:22 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र को सामुदायिक संरक्षित वनों, जिन्हें पवित्र उपवन के नाम से जाना जाता है, के प्रशासन और प्रबंधन के लिए एक व्यापक नीति बनाने की सिफारिश की.
- 18 Dec 2024 10:20 PM IST
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा को आश्वासन दिया कि सरकार उन मंदिरों को नहीं हटाएगी, जो वक्फ संपत्तियों पर बने हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाएगा.
- 18 Dec 2024 10:19 PM IST
बाबा साहब अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भाजपा की "वही पुरानी मानसिकता" को दर्शाती है.
- 18 Dec 2024 10:18 PM IST
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बुधवार को कहा कि उन्हें लोगों से पानी की कमी के बारे में अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं. उन्होंने यह टिप्पणी जल जीवन मिशन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए की.
- 18 Dec 2024 10:17 PM IST
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पारस्परिक शुल्क लगाना वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन है. लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पारस्परिक शुल्क लगाने संबंधी टिप्पणी पर ‘प्रतीक्षा करो और देखो’ की नीति अपनानी होगी.
- 18 Dec 2024 6:49 PM IST
गेटवे ऑफ इंडिया के पास मुंबई तट पर एक स्पीडबोट के टकराने से पांच क्रू सदस्यों सहित 85 लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई. इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, 80 लोगों को बचा लिया गया, जबकि पांच लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
- 18 Dec 2024 5:54 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि कल से कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और मैं इसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस बीआर आंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है. कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया है.
- 18 Dec 2024 5:08 PM IST
खड़गे ने पीएम मोदी को अल्टीमेटम दिया कि अगर आप आंबेडकर का सम्मान करते हैं तो आधी रात या रात 12 बजे तक अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें.
LIVE: Special Press Briefing
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 18, 2024
📍New Delhi
https://t.co/KgTCAmYqJF - 18 Dec 2024 4:13 PM IST
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी. उमर खालिद ने परिवार की एक शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी. कोर्ट ने खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी है.