बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले: केंद्र सरकार
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
20 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 20 Dec 2024 12:39 PM IST
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "कल संसद में जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। दो मुद्दे हैं जिन पर मैं प्रकाश डालना चाहूंगी - 1) दो बहुत वरिष्ठ सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी को संसद की मर्यादा और गरिमा बनाए रखनी चाहिए। 2) नागालैंड की महिला सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में असहज महसूस कर रही थीं और राज्यसभा में उनका बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं..."
- 20 Dec 2024 12:26 PM IST
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में अंतिम सांस ली। वो इंडियन नेशनल लोकदल के कद्दावर नेता रहे हैं।
- 20 Dec 2024 10:34 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी की ये फासीवादी विचारधारा कल सबके सामने आ गई। जिस तरह से उन्होंने बहुत बेशर्मी से अंबेडकर जी का अपमान किया है, मैं तो कहूंगा, जिस तरह से उनका अपमान किया है, उससे ये लोग भड़क गए और संसद के मुख्य द्वार पर लाठी पर बैनर और पोस्टर लेकर खड़े हो गए। सैकड़ों लोग वहां खड़े थे। और जब हमारी महिला सदस्य अंदर जाने लगीं, तो हमारे बुजुर्ग मल्लिकार्जुन खड़गे भी गिर पड़े। मैंने ये अपने जीवन में पहली बार देखा ।
- 20 Dec 2024 10:31 AM IST
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे...मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से योजनाबद्ध था...गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की...उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब योजनाबद्ध किया...उन्हें (गृह मंत्री को) माफी मांगनी चाहिए...यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है..."
- 20 Dec 2024 10:30 AM IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं। वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं...यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है।"
- 20 Dec 2024 10:29 AM IST
संसद में कल सांसदों के बीच हुई झड़प पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "यह मानव निर्मित घटना थी। वे लोगों को सीढ़ियां चढ़ने से रोक रहे थे। मैं इसकी गवाह हूं। वे लोगों को रोक रहे थे... आप सीढ़ियों को कैसे ढक सकते हैं? वे धक्का-मुक्की कर रहे थे..."
- 20 Dec 2024 9:51 AM IST
जयपुर में एक पेट्रोल पंप के बाहर दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिडंत के बाद ट्रकों में आग लगने की वजह से दूसरी गाड़ियां भी चपेट में गईं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।
- 20 Dec 2024 8:46 AM IST
स्पीकर ओम बिड़ला ने स्पष्ट कर दिया है कि अब संसद के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं होगा। गुरुवार को धक्कामुक्की कांड के बाद उन्होंने फैसला किया है।
- 20 Dec 2024 7:41 AM IST
कर्नाटक बीजेपी के नेता सीटी रवि ने कहा, "पुलिस मुझे रात 8 बजे खानपुरा पुलिस स्टेशन लेकर आई। उन्होंने मुझे नहीं बताया कि वे मुझे किस मामले में लेकर आए हैं। वे मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे हैं, वे जीरो एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रहे हैं। अगर मुझे कुछ होता है, तो कांग्रेस सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। झूठा मामला दर्ज करके वे मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं। मैंने पहले ही शिकायत दर्ज कर दी है। मुझे पुलिस स्टेशन लाए हुए 3 घंटे हो चुके हैं, और मुझे यह नहीं बताया गया है कि मुझे पुलिस स्टेशन क्यों लाया गया है। अगर मुझे कुछ होता है तो पुलिस, डीके शिवकुमार, लक्ष्मी हेब्बालकर और उनकी टीम जिम्मेदार होगी। वे मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं और इससे मुझमें संदेह पैदा हो रहा है। मैंने एक मंत्री के रूप में काम किया है और मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। वे आपातकाल के समय जिस तरह से काम करते थे, उसी तरह से काम कर रहे हैं।