बुधवार को होगी मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे,जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
22nd October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 22 Oct 2024 10:07 PM IST
LAC समझौते के बाद मोदी और जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इसकी पुष्टि की है. ये वार्ता बुधवार को होगी. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे हैं. यह बैठक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर पहुंचने के बाद भारत-चीन संबंधों में आए सुधार का सबूत देती है.
- 22 Oct 2024 6:58 PM IST
अपरिवर्तित रहेगी भारत की सकल घरेलु उत्पाद वृद्धि
IMF On Indian Economy : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के पूर्वानुमान को 7 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, 22 अक्टूबर को इसके नए विश्व आर्थिक परिदृश्य में यह बात सामने आई।
बहुपक्षीय विकास बैंक ने वित्त वर्ष 26 में अर्थव्यवस्था के 6.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया, जो जुलाई में इसके पिछले पूर्वानुमान से भी अपरिवर्तित है.
अगस्त में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
जबकि आंकड़ों से पता चलता है कि दूसरी तिमाही में वृद्धि की संभावना कम हो गई है, भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नवीनतम समीक्षा में वित्त वर्ष 25 के पूर्वानुमान को 7.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, और वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया।
- 22 Oct 2024 2:54 PM IST
वक्फ बोर्ड पर जेपीसी बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद कल्याण इतना खफा हुए कि उन्होंने कांच की बोतल फोड़ दी और उसकी वजह से चोटिल हो गए। हाथ में चार टांके लगाने पड़े। बता दें कि बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और उनके बीच तीखी बहस हुई और उस दौरान कल्याण बनर्जी अपना आपा खो बैठे।
- 22 Oct 2024 2:37 PM IST
रूस के शहर कजान में ब्रिक्स देशों का 16वां सम्मेलन हो रहा है। अब से कुछ देर के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने वाली है।
- 22 Oct 2024 1:51 PM IST
पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग पर हुए समझौते की पुष्टि चीन ने कर दी है। इस तरह 2020 से चीन के साथ चला आ रहा बड़ा गतिरोध समाप्त हो चुका है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि दोनों पक्ष एक समाधान पर पहुंच गए हैं। अब अगले फेज में समझौते को अमली जामा पहुंचाने के लिए भारत के साथ मिल कर काम करेंगे।
- 22 Oct 2024 12:47 PM IST
जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाके के बाद दीवाल ढह गई है। विस्फोट में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिले के खमरिया स्थित फैक्ट्री के रिफिलिंग सेक्शन में हुआ। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो को अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है और संभवतः घटनास्थल पर मलबे के नीचे फंसा हुआ है।
- 22 Oct 2024 11:26 AM IST
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मोबाइल फोन नंबर से माफीनामा मिला है, जिसका इस्तेमाल पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाले धमकी भरे संदेश भेजने के लिए किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर माफीनामा मिला।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि माफीनामा उसी मोबाइल नंबर से भेजा गया था, जिसका इस्तेमाल धमकी भरे संदेश भेजने के लिए किया गया था।पुलिस ने पहले बताया था कि शहर के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गुरुवार को अपने व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 5 करोड़ रुपये की धमकी भरा संदेश मिला था।उन्होंने बताया कि भेजने वाले ने यह भी कहा था कि धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
इसके बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया।सुपरस्टार को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी।पुलिस के अनुसार, बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी की थी।कुछ महीने पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था।
- 22 Oct 2024 8:26 AM IST
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि अब तक 85 भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से मुक्त किया जा चुका है और 20 और भारतीयों की रिहाई के लिए प्रयास जारी हैं। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि मंगलवार (22 अक्टूबर) को रूसी शहर कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारतीय पक्ष शेष भारतीयों की रिहाई का मुद्दा उठाएगा। 'भारत वार्ताकारों के साथ निकट संपर्क में है' मोदी ने जुलाई में मास्को में पुतिन के साथ अपनी वार्ता के दौरान रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था।
- 22 Oct 2024 8:24 AM IST
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सिलेंडर विस्फोट के कारण एक मकान ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति के मकान में हुई, जो शटरिंग का काम करता था। मकान में करीब 19 लोग रह रहे थे। शटरिंग कंक्रीट को ठोस होने से पहले सहारा देने और स्थिरता देने की प्रक्रिया है। उन्होंने बताया, "सिकंदराबाद की आशापुरी कॉलोनी में रात 8.30 से 9 बजे के बीच सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिससे पूरा मकान ढह गया।
उन्होंने बताया कि घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर है। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है और कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है। बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 10 लोग सुरक्षित हैं।
- 22 Oct 2024 8:04 AM IST
ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी रूस के कजान शहर के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है। "मैं 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आज कज़ान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूँ। भारत ब्रिक्स के भीतर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडा, सुधारित बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने आदि से संबंधित मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।
पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार ने इसकी समावेशिता और वैश्विक भलाई के एजेंडे को जोड़ा है। जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के आधार पर, कज़ान की मेरी यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। मैं ब्रिक्स के अन्य नेताओं से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं।"