प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्कयकर्रताओं को किया संबोधित
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
23 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 23 Nov 2024 9:18 PM IST
नए युवाओं को देना है मौका
मै एक लाख लोगों को राजनीती में लाना चाहता हूँ, जिनका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. मैंने लाल किले से भी कहा था. महाराष्ट्र में आज ऐसे ही कई उम्मीदवारों को जनता ने समर्थन दिया है. भाजपा का NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जितने तक सिमित नहीं. हम देश बनाने के लिए निकले हैं, विकसित भारत बनाने के लिए निकले हैं.
- 23 Nov 2024 9:16 PM IST
फिर याद दिलाया सेवक बंकर रहना है
हमें सेवक बन कर देश के हर नागरिक की सेवा करनी है. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को फिर दिया मन्त्र कि सेवक बनना है. जीत के मद में चूर नहीं होना.
Speaking from the @BJP4India HQ. https://t.co/1hrCOzSc43
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 9:09 PM IST
विकसित भारत बनाना है ध्येय
मै एक लाख लोगों को राजनीती में लाना चाहता हूँ, जिनका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. आज ऐसे उम्मीदवारों को जनता ने समर्थन दिया है. भाजपा का NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जितने तक सिमित नहीं. हम देश बनाने के लिए निकले हैं, विकसित भारत बनाने के लिए निकले हैं.
- 23 Nov 2024 9:06 PM IST
शहरी भारत का भरोसा बीजेपी पर
बीजेपी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम कर रही है. बीजेपी का बहुत ज्यादा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर है.
- 23 Nov 2024 9:04 PM IST
कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद
कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद बहुत खतरनाक है. इसका रिमोट कंट्रोल देश से बाहर है. देश के युवाओं को इससे सावधान रहना है.
- 23 Nov 2024 9:03 PM IST
सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है कांग्रेस का ये परिवार
कांग्रेस का एक परिवार सत्ता के बिना जी नहीं सकता. दक्षिण में जाकर उत्तर को गली देना. उत्तर में आकर दक्षिण को और विदेश में जाकर देश को गाली देना.
- 23 Nov 2024 9:02 PM IST
एक परिवार के राज से कांग्रेस में असंतोष
एक परिवार की मनमानी के चलते कांग्रेस में असंतोष बहुत बढ़ चुकी है. परिवार की सोच ने जिद ने कांग्रेस में एक ऐसा माहोल बना दिया कि किसी भी समर्पित कार्यकर्ता के लिए काम करना मुश्किल हो गया है.
- 23 Nov 2024 9:00 PM IST
कांग्रेस जात पात की राजनीती का जहर फैला रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस के एक परिवार की सत्ता भूख इतनी चरम पर है कि देश में जाति पाती का जहर फैला रहा है. जबकि इंदिरा गाँधी के ज़माने में कान्ग्रेस जाति पाती की बात नहीं करती थी.
- 23 Nov 2024 8:58 PM IST
तुष्टि कारण के लिए कांग्रेस ने दी वक्फ को जगह
2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते जाते दिल्ली के आसपास की कई संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थी
- 23 Nov 2024 8:55 PM IST
कांग्रेस पूरी तरह परजीवी पार्टी बनी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है जो अपनी ही नहीं साथियों की नाव भी डुबो देती है.
कांग्रेस महाराष्ट्र में हर 5 में से 4 सीट हार गयी.