प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्कयकर्रताओं को किया संबोधित
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
23 November live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 23 Nov 2024 9:13 AM IST
प्रियंका गांधी, केरल के वायनाड संसदीय सीट से 24 हजार मतों से आगे चल रही हैं।
- 23 Nov 2024 8:30 AM IST
पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों राज्यों में बनने जा रही बीजेपी की सरकार: शहजाद पूनावाला
मतगणना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल आ चुके हैं और थोड़ी देर में रिजल्ट भी आने वाले हैं और एनडीए जीतने जा रही है. नतीजे आने से पहले ही जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें (इंडिया गठबंधन) अपनी हार की चिंता अभी से सताने लगी है.
#WATCH | On counting for #JharkhandElection2024 and #MaharashtraElection2024, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "In both the places, NDA is going to form its government under the leadership of PM Modi...Exits polls have already come and in a short while, exact… pic.twitter.com/fNEgjA4upU
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 8:14 AM IST
14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी की 9 सीटों पर मतगणना चल रही है। अभी पोस्टल वोट की गिनती की जा रही है।
- 23 Nov 2024 8:04 AM IST
14 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। इसमें यूपी की 9 सीटें और केरल की वायनाड सीट भी शामिल है।
- 23 Nov 2024 7:56 AM IST
बीजेपी मुख्यालय में जलेबी बनना शुरू
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की मतगणना के दिन दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं.
#WATCH | Jalebis being prepared at BJP headquarters in Delhi, on votes counting day for Maharashtra and Jharkhand elections pic.twitter.com/MnZubGrLO9
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 7:43 AM IST
लोगों को वायनाड में विकास चाहिए तो वे एनडीए का चुनेंगे: भाजपा उम्मीदवार
चुनाव नतीजों से पहले वायनाड उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा कि पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से जीते थे. लेकिन उन्होंने इस मंडल को खारिज कर दिया और रायबरेली को बरकरार रखा. इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ है. क्योंकि भूस्खलन की घटना के बाद वे चुनाव का सामना करने के मूड में नहीं थे. अगर लोगों को वायनाड में विकास चाहिए तो वे एनडीए का चयन करेंगे.
#WATCH | Wayanad, Kerala | Ahead of elections results, BJP candidate for Wayanad bypoll, Navya Haridas says, "...Last time Rahul Gandhi had won from Wayanad but he rejected this Mandal and retained Rae Bareli. This time the voting percentage came down as they were not in the mood… pic.twitter.com/dEpbhalCCD
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 7:41 AM IST
चुनाव नतीजों से पहले वायनाड उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, "...पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से जीते थे, लेकिन उन्होंने इस मंडल को खारिज कर दिया और रायबरेली को बरकरार रखा। इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ क्योंकि भूस्खलन की घटना के बाद वे चुनाव का सामना करने के मूड में नहीं थे। अगर लोगों को वायनाड में विकास चाहिए, तो वे एनडीए का चयन करेंगे..."
- 23 Nov 2024 7:06 AM IST
केरल के पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी। मतगणना केंद्र से सुरक्षाकर्मियों और मतदान अधिकारियों के पहुंचने का दृश्य है। बता दें कि वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए भी नजर टिकी है। यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किस्मत आजमां रही हैं।
- 23 Nov 2024 6:58 AM IST
सीसामऊ से सपा के उम्मीदवार ने सभी मतगणना केंद्रों के वीडिग्राफी की मांग की है। बता दें कि मीरापुर, कुंदरकी समेत इस सीट पर सपा पहले ही मतदान के दौरान गड़बड़ी की बात कह चुकी है।
- 23 Nov 2024 6:43 AM IST
रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यालय से बाहर के नजारा है। सभी 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। मतगणना से पहले जेएमएम का दावा है कि इंडिया ब्लॉक एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है।