सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत
x

सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


7 January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 7 Jan 2025 9:49 AM IST

    दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. क्योंकि इसका एक इंजन बीच हवा में बंद हो गया था. फ्लाइट ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

  • 7 Jan 2025 8:56 AM IST

    चुनाव आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आयोग ने मंगलवार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

  • 7 Jan 2025 8:08 AM IST

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई ज्ञापन मिलने के बाद अपना आपा खो बैठे और भीड़ से कहा कि सिर्फ वोट देने के कारण वे उनके “मालिक” नहीं हैं.

  • 7 Jan 2025 7:20 AM IST

    नेपाल सहित तीन देशों में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही. तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसके साथ बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस हुए.

  • 7 Jan 2025 6:10 AM IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (07 जनवरी) को सीबीआई द्वारा तैयार किये गए 'भारतपोल' पोर्टल को लांच करेंगे. इसको इंटरपोल की तर्ज पर तैयार किया गया है. यह पोर्टल सभी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के बीच विदेश में बैठे अपराधियों को ढूंढकर लाने की कार्रवाई का रियल टाइम जानकारी शेयर करेगा.

Read More
Next Story