LIVE नकदी बढ़ाने के लिए RBI ने लिए कई फैसले, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती
x

नकदी बढ़ाने के लिए RBI ने लिए कई फैसले, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


27th January live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 27 Jan 2025 10:08 PM IST

    भारत के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बैंकिंग प्रणाली में नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की. इसमें बांड खरीद और डॉलर/रुपया स्वैप भी शामिल हैं. विश्लेषकों और व्यापारियों का कहना है कि यह अगले महीने ब्याज दरों में कटौती का पूर्व संकेत हो सकता है.

  • 27 Jan 2025 9:57 PM IST

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में लगी होड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से देश में गरीबी खत्म हो जाएगी या भूखे पेट भर जाएंगे.

  • 27 Jan 2025 9:21 PM IST

    दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने 8 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है.

  • 27 Jan 2025 8:49 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" (ONOE) प्रस्ताव पर चल रही बहस भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने युवाओं से सक्रिय रूप से इसमें शामिल होने और चर्चाओं को बढ़ावा देने का आग्रह किया.

  • 27 Jan 2025 8:29 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे शपथग्रहण के ठीक एक सप्ताह बाद, दोनों नेताओं ने क्या चर्चा की.

  • 27 Jan 2025 5:06 PM IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाकुंभ के बीच त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. जब शाह ने डुबकी लगाई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संतों के साथ पवित्र जल में उतरे.

  • 27 Jan 2025 5:01 PM IST

    ईडी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम को एमयूडीए (MUDA) भूमि आवंटन घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को पेश होने को कहा है. प्रवर्तन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मुरलीकन्नन ने उन्हें सबूत और रिकॉर्ड जमा करने के लिए पत्र लिखा है.

  • 27 Jan 2025 3:49 PM IST

    मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस समय बीजेपी नेताओं में गंगा स्नान की होड़ लगी हुई है। लेकिन हकीकत यह है कि इस तरह के स्नान से गरीबी दूर नहीं होगी। 

  • 27 Jan 2025 1:09 PM IST

    पंजाब में बैठे गैंगस्टर का पाकिस्तान और अमेरिका के रेडिकल्स से संबंध है। कांग्रेस का कहना है कि इसकी वजह से ना सिर्फ पंजाब बल्कि देश की सुरक्षा को खतरा है। 

  • 27 Jan 2025 1:07 PM IST

    सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक शब्द भी नहीं बोल रहे। खास बात यह है कि केजरीवाल जी जो बड़ी बड़ी बात कहते हैं उसका क्या हुआ है। 

Read More
Next Story