कोनेरू हंपी ने ऐतिहासिक रैपिड शतरंज विश्व खिताब जीता
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
29 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 29 Dec 2024 1:23 PM IST
हरियाणा मंत्रिमंडल ने ग्रुप सी और डी के पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर कुछ उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत बोनस अंक देने की व्यवस्था को हटाने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है.
- 29 Dec 2024 12:37 PM IST
भारत की कोनेरू हम्पी ने रविवार को न्यूयॉर्क में इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर दूसरी बार विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता. हंपी ने 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी और भारत की नंबर एक खिलाड़ी चीन की जू वेनजुन के बाद एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं.
- 29 Dec 2024 12:01 PM IST
राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित नौ जिलों को भंग करने का फैसला किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तीन नए संभाग भी भंग कर दिए गए.
- 29 Dec 2024 11:02 AM IST
एयर कनाडा के एक विमान ने हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर एक भयावह लैंडिंग की. क्योंकि विमान रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है.
- 29 Dec 2024 9:52 AM IST
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. आज मैच का चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 130 रन के करीब है और 6 विकेट गिर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके हैं.
- 29 Dec 2024 9:48 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने की तैयारियां दिल्ली के गुरुद्वारा मजनू का टीला में चल रही हैं.
- 29 Dec 2024 7:58 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है.
#WATCH | A thin layer of fog covers the national capital. As per IMD, the minimum temperature in Delhi today is 12°C.
— ANI (@ANI) December 29, 2024
Visuals from Shantipath. pic.twitter.com/V7iq92QjWD - 29 Dec 2024 7:06 AM IST
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है.
South Korea | An aircraft drove off the runway and crashed at Muan International Airport in South Korea, with 23 casualties confirmed, Reuters reported quoting the Yonhap news agency reported on Sunday.
— ANI (@ANI) December 29, 2024 - 29 Dec 2024 6:30 AM IST
मेलबर्न टेस्ट: चौथे दिन भारत 369 रन पर आउट हो गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है.
Melbourne | 4th Test | India bowled out for 369 runs on the 4th day. Australia take a 105-run lead.
— ANI (@ANI) December 28, 2024