दिल्ली पुलिस की निगरानी में सोनम वांगचुक राजघाट पहुंचे
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
2nd October live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Live Updates
- 2 Oct 2024 10:10 PM IST
सोनम वांगचुक राजघाट पहुंचे
लदाख से एक महीने की पद यात्रा करके दिल्ली की सीमा पर पहुंचे क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में लेने के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस राजघाट ले आई. सोनम वांगचुक को बुधवार रात को पुलिस की कड़ी निगरानी में राजघाट लाया गया, जहाँ वो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधी के दर्शन करेंगे. इससे पहेल दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया था. राजघाट को खाली करवा लिया गया था और वांगचुक के समर्थन में आये लोगों को भी राजघाट से बाहर कर दिया गया था. इस दौरान सोनम के समर्थकों ने नारे लगाये कि लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करो.
- 2 Oct 2024 6:58 PM IST
दिल्ली पुलिस राजघाट लेकर आ रही है वांगचुक को
लदाख से दिल्ली राजघाट पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचे सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस अब अपनी निगरानी में राजघाट ला रही है. बता दें कि सोनम वांगचुक जब दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद लदाख में इस बात से नाराज जनता ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ ही मिनटों में पुलिस सोनम वांगचुक को लेकर राजघाट पहुँचने वाली है. राजघाट पर पुलिस का भारी बंदोबस्त है. पुलिस की तरफ से जानकारी मिली है उसके अनुसार सोनम वांगचुक यहाँ बापू की समाधि पर जाएंगे. उसके बाद एक मेमोरेंडम सौंपने का उनका कार्यक्रम है. मेमोरेंदुम किसे सौंपा जाएगा ये अभी सपष्ट नहीं है. उसके बाद उन्हें कितनी देर यहां पर रहने दिया जाएगा, इस पर दिल्ली पुलिस ने अभी कुछ जानकारी नही दी है.
- 2 Oct 2024 4:28 PM IST
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
बिहार के सीतामढ़ी सेक्टर में बाढ़ राहत अभियान के दौरान बुधवार को भारतीय वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया. अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत चार लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर को औराई ब्लॉक के जल-जमाव वाले इलाके में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
- 2 Oct 2024 3:08 PM IST
दिल्ली पुलिस ने कोकेन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक की सब्सिड बड़ी कोकेन की खेप पकड़ी है. पुलिस का दावा है कि चार लोगों को गिरफ्तार कर 560 किलो कोकेन बरामद की गयी है. बरामद कोकेन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में दो हजार करोड़ से ज्यादा है.
- 2 Oct 2024 2:11 PM IST
महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर की जांच के लिए रिटायर्ड हाई कोर्ट जज दिलीप भोसले की एक सदस्यीय जांच समिति गठित की है. आयोग 3 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा.
Maharashtra Government forms a 1-member inquiry committee of retired High Court judge Dilip Bhosale, into the encounter of Badlapur sexual assault accused Akshay Shinde. The commission will submit the report within 3 months.
— ANI (@ANI) October 2, 2024 - 2 Oct 2024 2:06 PM IST
पीएम मोदी का राजनीति में समय पूरा, जानें की करें तैयारी: जयराम नरेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 4 जून 2024 को पीएम को पहला संकेत मिल गया था कि उनका समय पूरा हो गया है और उन्हें जाने की तैयारी करनी चाहिए. वहीं, 8 अक्टूबर को उन्हें दूसरा संकेत मिलेगा. फिर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्हें तीसरा और आखिरी संकेत मिलेगा.
#WATCH | Delhi | Congress leader Jairam Ramesh says, "On June 4, 2024, the PM had received the first signal that his time was up and he should prepare to leave. On October 8, he will receive the second signal. Then, after the results of the Maharashtra and Jharkhand Assembly… pic.twitter.com/smoqWACcbC
— ANI (@ANI) October 2, 2024 - 2 Oct 2024 1:51 PM IST
बाबर आज़म ने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में दूसरी बार इस्तीफा दे दिया है और इस महीने के अंत में मोहम्मद रिज़वान के सीमित ओवरों के प्रारूप में उनकी जगह लेने की संभावना है। बाबर ने बुधवार आधी रात के आसपास एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने घोषणा की। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह कप्तान के रूप में कार्यभार कम करते हुए अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बाबर ने लिखा, "मैं आज आपके साथ कुछ खबर साझा कर रहा हूं। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।
बाबर ने भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस साल मार्च में उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में फिर से कप्तान बना दिया गया। हालांकि, उनके दूसरे कार्यकाल में टीम और बाबर के नेतृत्व में किस्मत में कोई बदलाव नहीं आया, क्योंकि पाकिस्तान ने जून में अमेरिका में टी20 विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसमें वह यूएसए और भारत से हार गया और सुपर आठ चरण में जगह बनाने में विफल रहा।
उन्होंने कहा, "हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में अपना योगदान जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।" बाबर को सबसे पहले 2019 में टी20 कप्तान बनाया गया था, उसके बाद 2020 में उन्होंने टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभाली। बाबर के इस्तीफे से पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद उन्हें तीन विदेशी दौरे पर जाना है। नवंबर में पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा और उसके बाद इसी महीने के आखिर में जिम्बाब्वे का दौरा करेगा। इसके बाद पाकिस्तान दिसंबर में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएगा, जिसके बाद टीम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए स्वदेश लौटेगी। पाकिस्तान को अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करनी है।
- 2 Oct 2024 12:51 PM IST
रोजगार सृजन के लिए खादी को बढ़ावा: जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन के लिए खादी को बढ़ावा दिया. हमारे प्रधानमंत्री भी खादी को बढ़ावा देते हैं. खादी कपड़ों के जैविक निर्माण को बढ़ावा देती है.
#WATCH | Delhi: Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "... Mahatma Gandhi promoted Khadi for self-reliance and to generate employment. Our Prime Minister also promotes Khadi. Khadi promotes organic manufacturing of clothes..."
— ANI (@ANI) October 2, 2024
On the flood situation in Bihar, he says, "Bihar… https://t.co/Nr5Y3andrK pic.twitter.com/XYnZAS8c4z - 2 Oct 2024 12:15 PM IST
पंजाब में आप व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
पंजाब के फिरोजपुर में जीरा कस्बे में आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि यहां नामांकन दाखिल करने आए आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच झड़प हुई और पथराव की घटना भी हुई. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हम कानून के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे.
- 2 Oct 2024 10:24 AM IST
मुंबई जाते समय पुणे के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर विनयकुमार चौबे ने मौतों की पुष्टि की. चौबे ने कहा कि हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स रिसॉर्ट से जुहू जा रहा था.मृतकों की पहचान गिरीशकुमार पिल्लई, प्रीतमचंद भारद्वाज और परमजीत के रूप में हुई है.