आप विधायक नरेश बालियान पर दिल्ली पुलिस ने लगाया मकोका
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
4 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 4 Dec 2024 9:49 AM IST
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल को बुधवार की सुबह-सुबह गोली मारने की कोशिश की गई. फायरिंग से स्वर्ण मंदिर के बाहर हड़कंप मच गया. हालांकि, मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया. बता दें कि सुखबीर सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत 'सेवा' कर रहे हैं.
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple premises in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, are offering 'seva' under the religious punishments pronounced for them by Sri Akal Takht Sahib, on 2nd December.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/CFQaoiqLkx - 4 Dec 2024 9:14 AM IST
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
#WATCH | Massive traffic snarl at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Security is heightened at the border as Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra are likely to visit violence-hit Sambhal today. pic.twitter.com/7t9VopTSnG - 4 Dec 2024 8:17 AM IST
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बुधवार सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7:27 बजे आया, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.
- 4 Dec 2024 6:33 AM IST
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बीजेपी और महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. बैठक के बाद अगले सीएम का ऐलान किया जा सकता है.
- 4 Dec 2024 6:19 AM IST
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों में अकेले लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करेगी. ठाकरे ने पार्टी सदस्यों से कहा कि यह मत समझिए कि कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ हाथ मिलाने के बाद हम अपनी हिंदुत्व विचारधारा से दूर हो गए हैं.