जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद
x

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.


4th January Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 4 Jan 2025 8:05 AM IST

    मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूरे दिन घना कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि कोहरे की वजह से उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 

  • 4 Jan 2025 7:39 AM IST

    रोहित शर्मा, सिडनी टेस्ट मैच की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके संन्यास की खबरें आने लगी थीं। लेकिन अब उन्होंने कहा कि संन्यास नहीं लिया है, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है। 

  • 4 Jan 2025 7:23 AM IST

    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे रिश्ते दुनिया से अलग हैं। बता दें कि टैरिफ के मुद्दे पर यूएस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही धमकी दे चुके हैं।

  • 4 Jan 2025 7:06 AM IST

    राजधानी दिल्ली में शीत लहर के कारण कोहरे की घनी परत छा गई है। यह नजारा डीएनडी फ्लाइओवर का है।



  • 4 Jan 2025 7:05 AM IST

    घने कोहरे की वजह से विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कम विजिबिलिटी होने की वजह से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर पर फिलहाल रोक है। 

  • 4 Jan 2025 6:37 AM IST

    सिडनी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी खेल रही है। मैच के पहले दिन भारत की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी थी और बुमरा ने एक विकेट लिया था। आज दूसरे दिन बुमराह- सिराज की जोड़ी कहर बनकर टूट पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के कुल चार विकेट गिर चुके हैं ट्रेविस हेड भी आउट हो चुके हैं।

Read More
Next Story