
ज़ेलेंसकी ने कहा अब सब कुछ सही करने का समय आ गया है
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
4th March live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 5 March 2025 12:09 AM IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा सब सही करने का समय आ गया है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को एक कार्ययोजना पेश की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह युद्ध समाप्त कर सकती है, साथ ही उन्होंने ट्रंप प्रशासन को यह आश्वासन देने की कोशिश की कि उनकी सरकार शांति के लिए प्रतिबद्ध है।
"शुक्रवार को वाशिंगटन में, व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई, जैसी होनी चाहिए थी," ज़ेलेंस्की ने X पर लिखा। "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हुआ। अब समय आ गया है कि चीजों को सही किया जाए।"
I would like to reiterate Ukraine’s commitment to peace.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 4, 2025
None of us wants an endless war. Ukraine is ready to come to the negotiating table as soon as possible to bring lasting peace closer. Nobody wants peace more than Ukrainians. My team and I stand ready to work under… - 4 March 2025 10:17 PM IST
कोहली की विराट पारी ने भारत को जीत दिलाई
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्राफी के सेमिफिनल में ऑस्ट्रलियाई टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. आज के इस मैच में विराट कोहली की विराट पारी ने टीम इंडिया के जीत के सफ़र को आसानी से आगे बढाया. अब देखना ये होगा कि फाइनल में भारत की टक्कर किसके साथ होती है.
- 4 March 2025 9:10 PM IST
कोहली कैच आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सेमी फाइनल में भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रहा है लेकिन उससे पहले ही विराट कोहली कैच आउट हो गए. भारत को जीत के लिए 42 गेंदों पर 39 रनों की जरुरत है.
- 4 March 2025 11:14 AM IST
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। उन पर सरपंच संतोष देशमुख के इस्तीफे का आरोप लगा था। बता दें कि इस कांड के बाद खुद सीएम देवेंद्र फणनवीस ने अजीत पवार से मुलाकात की थी और इस्तीफा देने का दबाव बनाया था। शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, सिर्फ इस्तीफे से काम नहीं चलेगा।
- 4 March 2025 10:42 AM IST
अपनी मांगों के समर्थन में किसान नेता पांच मार्च को चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले चंडीगढ़ से लेकर पंजाब के अलग अलग हिस्सों में पुलिसिया एक्शन जारी है। कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
- 4 March 2025 8:05 AM IST
फरीदाबाद में आज सुबह सुबह भूकंप ने दस्तक दी। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5 दर्ज की गई थी।
- 4 March 2025 7:49 AM IST
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने कहा कि जिस तरह से टैरिफ के जरिए ट्रंप प्रशासन दूसरे देशों को बांधने की कोशिश की जा रही है वो उकसाने वाली कार्रवाई है।
- 4 March 2025 6:42 AM IST
क्रिकेट प्रशंसक आज दुबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
- 4 March 2025 6:34 AM IST
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को निलंबित कर दिया है। यह कदम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई एक चौंकाने वाली सार्वजनिक झड़प के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है, जो युद्ध को तेजी से समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
- 4 March 2025 6:21 AM IST
मैक्सिको और कनाडा के सामानों पर अमेरिका ने आज से 25 फीसद टैरिफ लागू कर दिया है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने एक महीने की मोहलत दी थी।