वायु गुणवत्ता में सुधार, दिल्ली में हटा ग्रैप 3
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
5th January Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 5 Jan 2025 11:41 AM IST
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को बहुत आगे ले जा रही है। आज दिल्ली में कृष्णा पार्क से जनकपुरी पश्चिम तक मैजेंटा लाइन के नए हिस्से का उद्घाटन हो रहा है। दिल्ली को पूरे एनसीआर क्षेत्र से जोड़ने वाली रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के पहले हिस्से का उद्घाटन हो रहा है और रिठाला से कुंडली तक जाने वाली नई मेट्रो लाइन का भी शिलान्यास हो रहा है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का बहुत बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है। पिछले 10 सालों में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार हुआ है। इसके अलावा 250 किलोमीटर मेट्रो लाइन अभी भी निर्माणाधीन है।
दिल्ली में 38 नए फ्लाईओवर दिल्ली को हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट, हाई-स्पीड रोड ट्रैवल उपलब्ध करा रहे हैं। दिल्ली आज इलेक्ट्रिक बसों में वर्ल्ड लीडर बन रही है। आज मेट्रो लाइन और आरआरटीएस के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली देश और दुनिया में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एक मॉडल बनने लगी है।
- 5 Jan 2025 9:50 AM IST
सिडनी टेस्ट जीत ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। लेकिन प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब जसप्रीत बुमराह को मिला है, बता दें कि चोट की वजह से बुमराह तीसरे दिन का मैच नहीं खेल सके थे।
- 5 Jan 2025 7:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार कहते हैं, "...सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं...सभी विभागों के समन्वय से काम चल रहा है...यहां सभी सावधानियां बरती जा रही हैं...हमने जिम्मेदारी ली है और तैयारियां की हैं क्योंकि महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगाएंगे..."
- 5 Jan 2025 6:57 AM IST
दिल्ली में शीतलहर के चलते कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है।
- 5 Jan 2025 6:33 AM IST
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं।
- 5 Jan 2025 6:32 AM IST
सिडनी टेस्ट का आज तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी खेल रहा है। भारत ने जीत के लिए 162 रन का टारगेट दिया है। एक विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 40 रन बना लिए हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा, कोंस्टॉस को आउट करने में कामयाब हुए हैं।