कांग्रेस ने भारत-चीन संबंधों पर संसद में बहस की मांग की
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
8 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 8 Dec 2024 9:24 AM IST
उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिसकर्मी विभागीय वाहन में सवार होकर एसटीसी तलवारा की ओर सोपोर जा रहे थे.
#UPDATE | Two cops died and one injured in an incident of fratricide and suicide in Rehambal area of Udhampur district. Cops were on their way to Sopore towards STC Talwara in a departmental vehicle and suffered bullet injuries due to firing. Further investigation underway to… https://t.co/JBqFkTUm0H
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 8:44 AM IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे. वह यहां पार्टी के नेत्रत्व संगम नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे.
- 8 Dec 2024 7:44 AM IST
राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन राठौर (सेवानिवृत्त) ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा आयोजित ऑनर रन "रन फॉर वेटरन्स" को हरी झंडी दिखाई.
#WATCH | Rajasthan Minister and BJP leader Col. Rajyavardhan Rathore (retd) flags off Honour Run - "run for veterans" organised by the South Western Command of the Indian Army at Albert Hall in Jaipur pic.twitter.com/2C26dJ4vec
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 7:03 AM IST
किसान पंजाब में बीजेपी नेताओं के प्रवेश का करेंगे विरोध
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का विरोध 300वें दिन में प्रवेश कर गया है. लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है. हमने एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे. हमें यकीन नहीं है. लेकिन हमने सुना है कि सैनी (हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी) और गडकरी (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) अमृतसर जा रहे हैं.
- 8 Dec 2024 6:12 AM IST
आंदोलनरत किसान शंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. ऐसे में किसानों को रोकने के लिए अंबाला, हरियाणा और दिल्ली-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा.