Pakistan: बलूचिस्तान में बम विस्फोट, 24 लोगों की मौत; 46 घायल
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
9 november live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 9 Nov 2024 2:52 PM IST
कनाडा का लोकप्रिय वीजा कार्यक्रम बंद
अंतरराष्ट्रीय छात्रों को झटका देते हुए कनाडा ने अपना स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) वीजा कार्यक्रम बंद कर दिया है. यह कदम आवास की कमी और संसाधनों की कमी के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच अपने अंतरराष्ट्रीय छात्र आबादी का प्रबंधन करने के लिए कनाडा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
- 9 Nov 2024 1:24 PM IST
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किए जाने के बाद गुरुवार रात को शुरू हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
- 9 Nov 2024 12:18 PM IST
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 21 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए. यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ, जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे.
- 9 Nov 2024 11:02 AM IST
मणिपुर के जिरीबाम जिले में गुरुवार देर रात तीन बच्चों की 31 वर्षीय आदिवासी मां के साथ उसके गांव के घर में हथियारबंद घुसपैठियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे जलाकर मार डाला. उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी, लूटपाट और आगजनी से बस्ती को आतंकित कर दिया, जिससे 17 घर जलकर खाक हो गए. पीड़िता के पति द्वारा जिरीबाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
- 9 Nov 2024 9:23 AM IST
सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22850) के तीन डिब्बे शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नालपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यह घटना तीन डिब्बों को लेकर हुई.
- 9 Nov 2024 8:08 AM IST
बहुत खराब स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण
दिल्ली के अक्षरधाम के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक परत छा गई है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 393 पर पहुंच गया है, जिसे सीपीसीबी के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | Delhi: A layer of smog engulfs the area surrounding Akshardham as the AQI drops to 393, categorised as 'very poor' according to the CPCB. pic.twitter.com/Kao3V11q8l
— ANI (@ANI) November 9, 2024 - 9 Nov 2024 8:06 AM IST
महाराष्ट्र: पुलिस ने कार से 3.70 करोड़ रुपये किए जब्त
महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक कार से 3.70 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम जब्त की है. ड्राइवर और कार को पुलिस स्टेशन लाया गया और जांच जारी है. कार एक कंपनी की है और उन्होंने दावा किया कि यह नकदी एटीएम को भरने के लिए थी. लेकिन उनके पास इतनी बड़ी रकम के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं थे.
Palghar, Maharashtra | Wada police seized over Rs 3.70 crore from a car. The driver and car were brought to the police station and the investigation is on. The car was going to Wada, Vikramgarh from Airoli, Navi Mumbai, the car belongs to a company and they claimed that cash was…
— ANI (@ANI) November 9, 2024 - 9 Nov 2024 6:37 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जातियों और जनजातियों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया और लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा कि 'एक है, तो सुरक्षित है.' उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहिन योजना को खत्म करने की साजिश कर रहा है, जिसके तहत वंचित महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाने वाले हैं.