
उद्योगपतियों पर भरोसा, AAP ने फिर चुना बिजनेस बैकग्राउंड वाला उम्मीदवार
Aam Aadmi Party: यह चुनाव और उम्मीदवार चुनने का फैसला दिखाता है कि AAP अब बिजनेस बैकग्राउंड वाले लोगों को भी राजनीति में अहम भूमिका देने की दिशा में बढ़ रही है.
Rajya Sabha Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से राज्यसभा की खाली हुई सीट के लिए Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार चुना है. यह सीट उस समय खाली हुई, जब राज्यसभा सांसद संजय अरोड़ा ने इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा और मंत्री बने.
नामांकन की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजिंदर गुप्ता जल्द ही पंजाब विधानसभा में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. पहले इस सीट के लिए Oswal Group के कमल ओसवाल का नाम चर्चा में था, लेकिन अंतिम फैसले में राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार चुना गया.
AAP की रणनीति
आम आदमी पार्टी ने पहले भी संजीव अरोड़ा जैसे व्यवसायी को राज्यसभा भेजा था. अब राजिंदर गुप्ता को टिकट देकर AAP ने यह दिखाया है कि वह उद्योग और राजनीति के बीच संतुलन बनाना चाहती है. राज्यसभा की यह सीट संजय अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अब इसके लिए 24 अक्टूबर को मतदान और मतगणना होगी.
राजिंदर गुप्ता कौन हैं?
राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे बड़े और जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं. वह Trident Group के संस्थापक और चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी Trident Limited घरेलू और विदेशी बाजारों में होम टेक्सटाइल्स, पेपर, केमिकल्स और पावर जैसे उत्पाद बनाती है. यह कंपनी करीब 1 बिलियन डॉलर की है. उनका जन्म 2 जनवरी 1959 को हुआ था. लुधियाना, पंजाब में Trident Group का मुख्यालय है.