मेरी जिंदगी का सिर्फ एक मिशन भारत माता, NDA का नेता बनने के बाद बोले मोदी
एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को नेता चुना. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि 2024 का जनादेश पूरी तरफ साफ है कि आज भी लोगों को एनडीए पर ही भरोसा है.
Narendra Modi NDA Leader: तारीख सात जून, जगह- दिल्ली, एनडीए की बैठक में घटक दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना. चंद्र बाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा था.नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश का विकास ही उनका लक्ष्य है. आज 10 साल बाद भी अगर कांग्रेस 100 सीट नहीं जीत सकी है तो उसका मतलब समझिए. देश की जनता ने उन्हें नकारा है. चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान वो एक बात कहा करते थे कि चार जून के बाद इंडी ब्लॉक में बिखराव शुरू हो जाएगा और वो हो रहा है. इंडी ब्लॉक का एक घटक अब कहने लगा है कि कांग्रेस के साथ अलाएंस यहीं तक था. अब आगे नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केरल में जिस तरह से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तमिलनाडु में वोट शेयर बढ़ा है वो हमारे लगातार प्रयास का नतीजा है.
मोदी के भाषण के खास संदेश
- एनडीए सेवा का वटवृक्ष बन चुका है
- 10 साल काम का ट्रेलर और अब तेजी से काम
- एनडीए राष्ट्र प्रथम की भावना का समूह
- तीसरी बार कांग्रेस को 100 सीट नहीं
- देश के लिए खुद को खपाना ही मिशन है
- हम जीत की वजह से उन्माद में नहीं रहते
- अगर मिली हार तो उपहास नहीं करते
- कांग्रेस के दफ्तरों के सामने एक लाख के लिए भीड़ लगी
- झूठे वादों का यही होता है हश्र
- मध्यम वर्ग की सेवा प्राथमिकता
- ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर विपक्ष ने उठाया
- विपक्ष, तकनीक का विरोधी है
- संस्थाओं खासतौर से चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश हुई.
भारत माता की सेवा ही मिशन
अंत में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जिंदगी का सिर्फ एक ही मिशन है कि भारत माता की सेवा करना. इस काम में सबको पूरी शिद्दत से जुटने की जरूरत है. इसके साथ ही कहा कि अगले दस साल में हम देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. हमने इस चुनाव में पूरजोर कोशिश की और हमें जो जनादेश हासिल हुआ है उसका सम्मान करते हुए जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना है.