पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी किया अलर्ट
x

पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी किया अलर्ट

Pakistan airspace closed: एयरलाइंस के मुताबिक, कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय और मार्गों में बदलाव हो सकता है.


Pahalgam terror attack: पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने के बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अलर्ट जारी किया है. एयरलाइंस के मुताबिक, कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय और मार्गों में बदलाव हो सकता है.

इंडिगो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ सकता है. हम यात्रियों की असुविधा कम करने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया अपनी फ्लाइट की जानकारी और रीबुकिंग विकल्प वेबसाइट पर चेक करें.

वहीं, एयर इंडिया ने भी कहा कि अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट की उड़ानों के लिए वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ सकता है. दोनों कंपनियों ने यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की जानकारी जरूर जांचने की सलाह दी है.

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें कई पर्यटक शामिल थे. यह हमला पिछले कई वर्षों में आम नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए, इंडस वॉटर संधि को स्थगित किया और अन्य कूटनीतिक कदम उठाए.

पाकिस्तान की धमकी

सिंधू जल संधि के तहत पाकिस्तान को भारत से नदियों का लगभग 80% पानी मिलता है. अब भारत द्वारा संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि यदि उसके अधिकार छीने गए तो यह "युद्ध का ऐलान" माना जाएगा.

पाकिस्तान का हाथ

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि उनके पास इस हमले के पीछे पाकिस्तान का सीधा हाथ होने के पुख्ता सबूत हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्रीॉ ने अमेरिका, रूस, जापान, यूरोप और चीन जैसे देशों के राजनयिकों को यह सबूत दिखाए हैं.

हमलावरों की तलाश जारी

इस हमले की जिम्मेदारी TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) ने ली है, जो पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक नया चेहरा है. हमलावरों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. लेकिन हमले के 48 घंटे बाद भी उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली है.

Read More
Next Story