
‘राहुल बाबा मत थकिए, अभी बंगाल- तमिलनाडु में भी हारना है’ – अमित शाह का तंज
Amit Shah ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा को समझाने की मेरी क्षमता नहीं है। जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझ पाई, उन्हें वे कैसे समझा पाएंगे?
Bengal and Tamil Nadu elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हार से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि अभी तो उनके लिए बंगाल और तमिलनाडु में हारना तय है। अमित शाह ने यह बात अहमदाबाद नगर निगम के 330 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान कही। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2029 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी।
कांग्रेस के विवादों पर टिप्पणी
अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के हर बड़े कदम का कांग्रेस ने विरोध किया। उन्होंने कुछ उदाहरण दिए। जैसे कि राम मंदिर निर्माण पर विरोध, पाकिस्तान पर*सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर विरोध, बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने पर विरोध, काशी का नया मंदिर बनने पर विरोध, कश्मीर से धारा 370 हटाने पर विरोध और तीन तलाक खत्म करने और कॉमन सिविल कोड लागू करने पर विरोध। उन्होंने कहा कि जनता को जो पसंद है, राहुल गांधी और कांग्रेस उसका विरोध करते हैं।
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा को समझाने की मेरी क्षमता नहीं है। जिन्हें उनकी खुद की पार्टी नहीं समझ पाई, उन्हें वे कैसे समझा पाएंगे?

