PM आवास पर हाई लेवल बैठक, आर्मी चीफ के साथ NSA व जयशंकर रहे मौजूद
x

PM आवास पर हाई लेवल बैठक, आर्मी चीफ के साथ NSA व जयशंकर रहे मौजूद

Pahalgam Terror Attack: इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि इससे पहले पीएम मोदी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई थी.


PM Modi Security Meeting: पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई को लेकर देश में हलचल तेज है. इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.

मुलाकात के बाद तीनों वरिष्ठ अधिकारी पीएम आवास से रवाना हो गए. इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि इससे पहले पीएम मोदी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई थी.

पहलगाम हमले के बाद देश में उबाल

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई. इस घटना के बाद से सरकार एक्शन मोड में है. पीएम मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है.

हाईलेवल बैठक में टॉप सैन्य अधिकारी

वहीं, इससे पहले भी सुरक्षा समीक्षा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह भी मौजूद थे. इस बैठक में हमले की साजिश, सीमा पार से मिले समर्थन और संभावित जवाबी कदमों पर चर्चा की गई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पहलगाम के दोषियों को उसकी कीमत चुकानी होगी, सरकार समय बर्बाद न करे.

Read More
Next Story