जितनी गालियां दोगे, उतना खिलेगा कमल– अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला
x

'जितनी गालियां दोगे, उतना खिलेगा कमल'– अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज हो चुकी है. पीएम मोदी और उनके परिवार को लेकर किए गए आपत्तिजनक बयान पर अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है.


Congress Vs BJP: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. राहुल गांधी इन दिनों अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं. इसी यात्रा के दौरान बिहार में मंच के आसपास से किसी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले. अब इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी को 27 देशों ने सम्मानित किया – शाह

अमित शाह ने कहा कि आज दुनिया के 27 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उच्च सम्मान दिए हैं. ऐसे प्रधानमंत्री जिनका सम्मान पूरी दुनिया करती है, उनके लिए कांग्रेस के मंच से घृणास्पद भाषा का इस्तेमाल हुआ है.

घुसपैठिया बचाओ यात्रा

अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्रा को "वोटर अधिकार यात्रा" नहीं, बल्कि "घुसपैठिया बचाओ यात्रा" कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अब नकारात्मक और घृणा से भरी हो गई है. उन्होंने मंच से बोले गए अपशब्दों को लेकर कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. पीएम मोदी की मां एक साधारण महिला थीं, जिन्होंने गरीबी में अपने बच्चों को संस्कार दिए और उनका बेटा आज देश ही नहीं, दुनिया का नेता बना है. उस मां के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पूरी भारतीय जनता का अपमान है.

पुराने बयानों की याद

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें "मौत का सौदागर" कहा था. दिग्विजय सिंह ने "जहरीला सांप" कहा. मणिशंकर अय्यर ने "नीच" कहा. किसी ने "रावण", "भस्मासुर" और यहां तक कि "वायरस" कहा.

शाह ने कहा कि यह यात्रा असल में वोटबैंक बचाने की एक साजिश है. उन्होंने पूछा कि अगर घुसपैठिए फर्जी वोटर बनकर चुनाव को प्रभावित करें तो लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा? उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के इन प्रयासों को समझें और जवाब दें.

जितनी गालियां दोगे, उतना खिलेगा कमल

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस जितनी ज्यादा गालियां देगी, बीजेपी का कमल उतना ही ऊंचा खिलेगा. कांग्रेस हर चुनाव में गालियां देती है और हारती है. फिर भी सीखती नहीं. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को न केवल पीएम मोदी से, बल्कि उनकी दिवंगत माता और देश की जनता से भी माफ़ी मांगनी चाहिए. अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. ऐसी राजनीति से भारत को कुछ नहीं मिलेगा.

Read More
Next Story