
राहुल गांधी को बिहार पुलिस ने अंबेडकर हॉस्टल जाने से रोका, राहुल ने पूछा, नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे?
राहुल ने लिखा, संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
Rahul Gandhi In Darbhanga: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा में पुलिस ने अंबेडकर हॉस्टल के बाहर रोक दिया जहां वे छात्रों के साथ संवाद करने जा रहे थे.
राहुल ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि वे जिस गाड़ी में सवार है उसे अंबेडकर हॉस्टल के बाहर रोक दिया गया है. उनके समर्थकों की पुलिस से बहस भी हुई. दरभंगा में अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों के साथ संवाद करने से रोके जाने पर राहुल गांघी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिहार की एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने पोस्ट में लिखा, बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. राहुल ने लिखा, संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
राहुल गांधी जैसे ही अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे स्थानीय पुलिस ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया. इसके बाद राहुल गांधी गाड़ी से उतरकर पैदल सभास्थल तक चलने लगे जहां प्रशासन के लोग उन्हें को रोकने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन, राहुल गांधी से न जाने की अपील कर रहे थे. लेकिन राहुल गांधी ने प्रशासन से कहा आप अपना काम करें मैं अपना काम करूंगा. उन्होंने कहा, देश संविधान से चलता है. राहुल गांधी ने प्रशासन के लोगों से कहा कि मैं आपका सम्मान करता हूं.राहुल ने कहा मैं छात्रों - लड़कों को भरोसा दिया है कि मैं आ रहा हूं.