सैम पित्रोदा के बयान से बुरी फंसी कांग्रेस! चीन के साथ संबंध के आरोप पर BJP ने लगाई क्लास
x

सैम पित्रोदा के बयान से बुरी फंसी कांग्रेस! चीन के साथ संबंध के आरोप पर BJP ने लगाई क्लास

Sam Pitroda statement: पित्रोदा ने चीन को एक खतरे के रूप में देखने के नजरिए पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि चीन से हमें कौन सा खतरा है.


BJP alleged Sam Pitroda statement: ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के चेयरमैन सैम पित्रोदा हमेशा किसी न किसी विवाद में घिरे रहते हैं. वह एक बार फिर चीन पर दिए गए अपने ताजे बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में चीन को लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने तो उनके बयान को निजी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन वह बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस चीन का समर्थन करती है. इतना ही नहीं, बीजेपी (BJP) ने पित्रोदा पर भारत की संप्रभुता को कमजोर करने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने चीन को एक खतरे के रूप में देखने के नजरिए पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि चीन से हमें कौन सा खतरा है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है. क्योंकि अमेरिका को दुश्मन को परिभाषित करने की आदत है. भारत को टकराव के मानसिकता से बाहर आकर सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यह मानना कि चीन शुरू से ही दुश्मन है, यह न केवल चीन के लिए नाइंसाफी है, बल्कि किसी भी देश के लिए यह उचित नहीं है. हमें बातचीत बढ़ानी चाहिए, सहयोग करना चाहिए और एक कमांड-एंड-कंट्रोल मानसिकता से हटकर सह-निर्माण की दिशा में बढ़ना चाहिए.

उनके इस बयान के बाद BJP के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने खुलेआम कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ समझौते को उजागर कर दिया है. उन्होंने जो बयान दिया है, वह भारत की पहचान, कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात है. BJP ने कांग्रेस से पित्रोदा के बयानों पर स्पष्टीकरण की भी मांग की.

त्रिवेदी ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कोई बचाव का रास्ता नहीं है. उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. पित्रोदा के बयान अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के विचारों से मेल खाते हैं. जो कुछ भी सम पित्रोदा ने कहा है. ऐसा लगता है कि शब्द सम पित्रोदा के हैं.

BJP नेता अजय आलोक ने आरोप लगाया कि पित्रोदा के बयान कांग्रेस के चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को दर्शाते हैं. सैम पित्रोदा राहुल गांधी के मेंटर हैं. राहुल गांधी ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ एक गुप्त संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. राजीव गांधी ने चीन से फंड लिया और जवाहरलाल नेहरू ने अक्साई चिन और भारत की सीट को यूएन सुरक्षा परिषद में चीन को सौंप दिया. कांग्रेस का चीन के साथ दोस्ताना संबंध पुराना है.

कांग्रेस की सफाई

इस बीच, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से अपने को अलग कर लिया. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि पित्रोदा के बयान पार्टी के दृष्टिकोण को नहीं दर्शाते हैं. पार्टी ने मोदी सरकार के चीन के प्रति दृष्टिकोण पर लगातार सवाल उठाए हैं. संसद को चीन से उत्पन्न "चुनौतियों" पर चर्चा का अवसर नहीं दिया जा रहा है. जो बयान सैम पित्रोदा ने चीन के बारे में दिए हैं, वे निश्चित रूप से कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारे विदेशी नीति, बाहरी सुरक्षा और आर्थिक चुनौती के रूप में बना हुआ है.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए कहा कि चीन आज भी दुश्मन है. राहुल गांधी ने लगातार कहा है कि चीन ने हमारी जमीन कब्जा कर लिया है. अगर कोई इसके उलट दावा करता है तो इसका मतलब है कि घर में आग लग चुकी है और अब बाहरी दुश्मनों की कोई जरूरत नहीं.

Read More
Next Story