
राहुल गांधी पर बीजेपी का वार, अनुराग ठाकुर बोले – प्रोपेगेंडा किंग, बचा रहे घुसपैठियों का वोट बैंक
अनुराग ठाकुर ने कहा, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे. 1952 से कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर सविंधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को हराया. चुनावी भ्रष्टाचार की नींव कांग्रेस ने पहले चुनाव 1952 से ही रख दी थी.
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन और वोटर चोरी के आरोपों को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा निकालने जा रहे हैं. तो बीजेपी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है.
अनुराग ठाकुर ने बताया राहुल को प्रोपेगेंडा किंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी सांसद नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, हर चुनावी हार के बाद कांग्रेस ने बहाना ढूंढा और अब बिहार चुनाव हारता देखकर कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में जुट गई है. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को प्रोपेगेंडा किंग बताते हुए कहा, 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड राहुल गांधी के नाम है. पार्टी के अंदर भी राहुल के नेतृत्व पर सवाल खड़े होते हैं. चुनाव हार जाते हैं तो वे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं, वोटर पर सवाल खड़े करते हैं.
चुनाव हारने के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग पर उठाती है सवाल
अनुराग ठाकुर ने कहा, चुनाव हारने के बाद कांग्रेस आरोप लगाती है कि बीजेपी ईवीएम की हेरफेरी बीजेपी करती है, बैलेट पेपर वापस लाने की मांग करती है, आरोप लगाया ईवीएम को हैक किया जाता है. उसके बाद कहा, VVPAT 100 फीसदी सुनिश्चित करो. लेकिन कांग्रेस ने हार पर आत्मचिंतन नहीं किया लेकिन हर हार के बाद संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाते रही. उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने कहा विपक्षी दलों के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बवंडर खड़ा कर दिया लेकिन ये बवंडर नहीं ब्लंडर है.
चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी कांग्रेस ने - अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे. 1952 से कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर सविंधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को हराया. चुनावी भ्रष्टाचार की नींव कांग्रेस ने पहले चुनाव 1952 से ही रख दी थी. उन्होंने कहा, राजीव गांधी कहते थे ईवीएम लाओ और राहुल गांधी कह रहे हैं बैलेट पेपर वापस लाओ. अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा , चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को बुलाया पर वे नहीं गए.
वायनाड, राय बरेली डायमंड हार्बर पर उठाये सवाल
अनुराग ठाकुर ने कहा, बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा तो झूठे आरोप लगा रहे. उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक ही घर में 52 वोटर पाए गए हैं. ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ममता बनर्जी 2005 में खुद बांग्लादेशी वोटबैंक बनाने का विरोध कर रही थी. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर लोकसभा संसदीय सीट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इस सीट पर कई वोटर के नाम कई बूथ पर रजिस्टर्ड हैं ऐसे में चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन करा रहे तो उसका विरोध कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने सवाल किया क्या ऐसे में राहुल गांधी इस्तीफा देंगे. उन्होंने राहुल गांधी को प्रोपेगेंडा किंग तक कह दिया.
बीजेपी का आरोप बचा रहे घुसपैठियों वोटबैंक को
अनुराग सिंग ठाकुर ने कहा, घुसपैठियों वोटबैंक को बचाने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, एम के स्टालिन, अभिषेक बनर्जी SIR पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं. इन सभी के क्षेत्रों में जो फर्जी तरीके से वोटर बनाये हैं उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.