
बीजेपी बोली - राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं तो दें इस्तीफा
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कहा कि अगर उन्हें भी चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है, तो वे राज्यसभा और लोकसभा की सदस्यता छोड़ दें.
बीजेपी ने लोकसभा में नेता विपक्ष और नेता कांग्रेस राहुल गांधी को कहा है कि अगर उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें लोकसभा से नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने “वोट चोरी” वाले दावे पर लिखित हलफनामा देने से मना कर दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी कहा कि अगर उन्हें भी चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है, तो वे राज्यसभा और लोकसभा की सदस्यता छोड़ दें. भाटिया ने कहा, “आप (राहुल गांधी) मीडिया में आरोप लगाते हैं, लेकिन जब संवैधानिक संस्था सबूत मांगती है तो देने से इनकार कर देते हैं.” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने फैसले का हवाला देकर कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कोई शक नहीं है.
भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी, अगर आपको चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है, तो पहले लोकसभा से इस्तीफा दें. प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी, आप भी इस्तीफा दें. फिर सुप्रीम कोर्ट और जनता के पास जाएं.”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं करते.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने संसद में संविधान पर शपथ ली है और यह चुनाव आयोग की हलफनामा मांग का जवाब है. उन्होंने बेंगलुरु में रैली में कर्नाटक में 2024 चुनाव के दौरान फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़ने की जांच की मांग की थी.
भाटिया ने राहुल के “वोट चोरी” दावे को झूठ बताया और कहा कि वे भारत के संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को “अपरिपक्व” बताते हुए उन पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.