कमाई के मामले में BJP ने अन्य दलों को छोड़ा काफी पीछे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा!
x

कमाई के मामले में BJP ने अन्य दलों को छोड़ा काफी पीछे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा!

ADR report: चुनाव निगरानी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा कमाई की.


BJP earned most in financial year 2023-24: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) मेंबरशिप के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में बीजेपी नीत एनडीए सरकार हो या फिर राज्यों में, यह पार्टी नित नये सफलता के झंडे गाड़ते हुए दिख रही है. इतना ही नहीं बीजेपी कमाई के मामले में भी सबसे आगे है. वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो बीजेपी ने सबसे ज्यादा कमाई की है. चुनाव निगरानी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने इस वित्त वर्ष में 4,340.47 करोड़ रुपये कमाए. यह रकम सभी राष्ट्रीय दलों की कुल कमाई का 74.57 फीसदी है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कुल 1,225.12 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ADR ने यह विश्लेषण 17 फरवरी को किया था. इसके तहत ADR ने FY 2023-24 के दौरान राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय और खर्च का विश्लेषण किया. जैसा कि इन पार्टियों ने अपने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में चुनाव आयोग (ECI) को प्रस्तुत किया है. इसके मुताबिक, बीजेपी (BJP) ने FY 2023-24 के दौरान ₹4,340.4 करोड़ की कुल आय घोषित की. वहीं, इसमें से महज 51 फीसदी यानी ₹2,211.6 करोड़ खर्च किए. कांग्रेस पार्टी की कुल आय इस वित्तीय वर्ष में ₹1,225 करोड़ थी. जबकि इसका खर्च ₹1,025 करोड़ रहा. जो इसकी कुल आय का 83.69 प्रतिशत था.

बता दें कि भारत में 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं. भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य राष्ट्रीय पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI(M)), आम आदमी पार्टी (AAP) और नेशनल पीपल्स पार्टी (NPEP) शामिल हैं. ADR का कहना है कि पार्टियों के लिए वार्षिक ऑडिट खातों की प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी. केवल BSP, NPEP और AAP ने समय पर अपनी ऑडिट रिपोर्टें प्रस्तुत की. जबकि CPI(M), INC, और BJP ने 12, 53 और 66 दिनों की देरी से अपनी रिपोर्टें प्रस्तुत की.

विश्लेषण के प्रमुख बिंदु

- भाजपा ने FY 2023-24 में ₹4,340.4 करोड़ की कुल आय घोषित की. लेकिन इसका खर्च सिर्फ 50.96 प्रतिशत यानी ₹2,211.6 करोड़ था.

- कांग्रेस पार्टी की कुल आय ₹1,225 करोड़ थी. जबकि इसका खर्च ₹1,025 करोड़ था. जो कुल आय का 83.69 प्रतिशत था.

- CPI(M) की कुल आय ₹167.636 करोड़ थी. पार्टी ने ₹127.283 करोड़ खर्च किए. जो इसकी आय का 75.93 प्रतिशत था.

- BSP की कुल आय ₹64.7798 करोड़ थी. जबकि इसका खर्च ₹43.189 करोड़ था. जो कुल आय का 66.67 प्रतिशत था.

FY 2023-24 के लिए राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय

छह राष्ट्रीय पार्टियों (BJP, INC, CPI(M), AAP, BSP और NPEP) की कुल आय ₹5,820 करोड़ रही. जो पूरे भारत से विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई. भाजपा ने ₹4,340 करोड़ की आमदनी के साथ सबसे अधिक आय घोषित की. जो कुल छह राष्ट्रीय पार्टियों की आय का 74.5 प्रतिशत है. वहीं, कांग्रेस ने ₹1,225 करोड़ की आय घोषित की. जो छह राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय का 21 प्रतिशत है.

आय की तुलना

- FY 2022-23 और 2023-24 के बीच भाजपा की आय में 83.8 प्रतिशत (₹1,979.629 करोड़) का इजाफा हुआ. जो ₹2,360 करोड़ से बढ़कर ₹4,340 करोड़ हो गई.

- कांग्रेस की आय में 170 प्रतिशत (₹772 करोड़) का इजाफा हुआ. जो ₹452 करोड़ से बढ़कर ₹1,225 करोड़ हो गई.

- CPI(M) की आय में 18.34 प्रतिशत (₹25.975 करोड़) का इजाफा हुआ. जो ₹141.661 करोड़ से बढ़कर ₹167.636 करोड़ हो गई.

सबसे अधिक आय दान/योगदान से प्राप्त हुई:-

- BJP – ₹3,967.1484 करोड़

- कांग्रेस – ₹1,129 करोड़

- CPI(M) – ₹74.867 करोड़

- AAP – ₹22.139 करोड़

- NPEP – ₹17.69 लाख

प्रमुख खर्च

भाजपा का सबसे अधिक खर्च चुनाव/सामान्य प्रचार पर ₹1,754 करोड़ रहा. इसके बाद प्रशासनिक खर्च ₹349 करोड़ का रहा. कांग्रेस का सबसे अधिक खर्च चुनाव खर्च पर ₹619 करोड़ रहा. इसके बाद प्रशासनिक और सामान्य खर्च ₹340 करोड़ का रहा.

आय के स्रोत

तीन राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और AAP ने FY 2023-24 के लिए अपनी कुल आय का 43.36 प्रतिशत (₹2,524 करोड़) चुनावी बांड्स से प्राप्त किया. भाजपा को ₹1,685.6261 करोड़ का दान चुनावी बांड्स से प्राप्त हुआ.

कांग्रेस को ₹828 करोड़ और AAP को ₹10.15 करोड़ प्राप्त हुए. FY 2023-24 के दौरान छह राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल ₹2,669.865 करोड़ दान/योगदान से प्राप्त किया.

Read More
Next Story