राहुल गांधी ने देश की गरिमा को पहुंचाई ठेस, BJP ने की विशेषाधिकार हनन के तहत एक्शन की मांग
x

'राहुल गांधी ने देश की गरिमा को पहुंचाई ठेस', BJP ने की विशेषाधिकार हनन के तहत एक्शन की मांग

Rahul Gandhi: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी दावा किया था कि चीनी सेना भारतीय जमीन में घुस आई है.


privilege violation against Rahul Gandhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को दावा किया था कि चीनी सेना भारतीय जमीन में घुस आई है. उनके इस बयान से लोकसभा में हंगामा मच गया था. अब बीजेपी उनके इस बयान को लेकर घेरने के प्रयास में जुट गई है. बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने न केवल ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण तथ्यों को बेशर्मी से तोड़ा-मरोड़ा, बल्कि हमारे देश की प्रतिष्ठा को नीचा दिखाने और गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया.

राहुल गांधी का लोकसभा में बयान

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को दावा किया था कि चीनी सेना भारतीय भूमि में घुस आई है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नकारा है. उन्होंने आगे कहा कि थलसेना प्रमुख (आर्मी चीफ) ने खुद स्वीकार किया था कि चीनी सैनिक हमारी भूमि के अंदर मौजूद हैं. वहीं, पीएम इनकार करते हैं कि चीनी सेना हमारी जमीन के अंदर है. उनके इस बयान से लोकसभा में हंगामा मच गया था.

राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे झूठा आरोप बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 3 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारतीय सेना प्रमुख के बयान को लेकर झूठे आरोप लगाए. सेना प्रमुख ने कभी ऐसे शब्द नहीं कहे. राहुल गांधी द्वारा सेना प्रमुख के बयान को जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है. वैसा उन्होंने कभी कहा ही नहीं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गांधी गैर-जिम्मेदाराना राजनीति कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चीन ने अक्साई चिन में 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को इतिहास के इस दौर पर आत्मचिंतन करना चाहिए.

Read More
Next Story