
'पापा की तबीयत स्थिर है और रिकवरी कर रहे हैं', बेटी ईशा देओल ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत काफी समय से खराब चल रही है. अब उनकी बेटी ईशा देओल ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत काफी नाजुक है. उनकी टीम ने इस खबर की पुष्टि की है. सोमवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. धर्मेंद्र के तबीयत खराब की खबर से पूरे बॉलीवुड में टेंशन का माहौल है. जैसे ही खबर आई कि धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर है, बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और अन्य कई सेलेब्स ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. पूरा देओल परिवार, जिसमें बेटे सनी देओल और बॉबी देओल शामिल हैं, हॉस्पिटल में मौजूद है.
फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी सलामती की दुआएं कर रहे है. वही धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 10 नवंबर की शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की, जो इस समय डॉक्टरों की देखरेख में हैं. कृपया दुआ करें कि वो जल्दी ठीक हो जाएं. साथ ही ये भी लिखा कि हेमा मालिनी ने लिखा, 'जो हो रहा है वह माफ करने योग्य नहीं है. कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं. धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? ये बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.
ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- मीडिया गलत खबरें फैलाने की तेजी में हैं. मेरे पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी परिवार को प्राइवेसी दें. पापा की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थनाओं के लिए थैंक्यू.
सात दशकों का शानदार सफर
धर्मेंद्र का करियर लगभग सात दशकों तक चला, और इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वो हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में से एक रहे हैं. उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं, शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता, धरम वीर और प्रतिज्ञा. धर्मेंद्र के संवाद और अंदाज आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. उनकी फिल्म शोले का मशहूर डायलॉग, “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ले आता है.
हिंदी सिनेमा के ही-मैन
धर्मेंद्र को उनके दमदार व्यक्तित्व और एक्शन रोल्स की वजह से “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” कहा जाता था. 60 और 70 के दशक में उन्होंने एक्शन सिनेमा को नई पहचान दी. उनका शरीर, स्टाइल और चार्म उस दौर के दर्शकों के लिए एक प्रेरणा बन गया. लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में भी उतना ही शानदार अभिनय किया. 89 की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे. उन्हें हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया. इसके बाद वो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म ‘इक्कीस’, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. जो अब उनके फैंस के लिए एक भावनात्मक विदाई बन जाएगी.
धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक युग थे. उनकी सादगी, मेहनत और इंडस्ट्री के प्रति समर्पण ने उन्हें एक जीवंत किंवदंती बना दिया. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी उनकी फिल्में टीवी पर बार-बार दिखाई जाती हैं और दर्शक उन्हें उतना ही प्यार देते हैं. धर्मेंद्र का जाना सिर्फ एक अभिनेता का खोना नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे दौर का अंत है. उनकी मुस्कान, संवाद और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस हमेशा याद रखी जाएगी. धर्मेंद्र नहीं रहे, लेकिन उनका सिनेमा हमेशा जिंदा रहेगा. हर उस दिल में, जिसने कभी हिंदी फिल्मों से प्यार किया है.

